FIH हॉकी वूमेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण कोरिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
भारत की ओर से मुमताज़ खान, लालरिंडिकी और संगीता कुमारी ने एक-एक गोल किए।
साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम के नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी में आयोजित वूमेंस FIH हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में शुक्रवार को भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत की ओर से मुमताज़ खान (11वें मिनट में), लालरिंडिकी (15वें मिनट में) और संगीता कुमारी (41वें मिनट में) में एक-एक गोल किया।
दक्षिण कोरिया ने खेल की आक्रामक शुरुआत की। मैच के पहले दो मिनट तक उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा और गेंद को उनके हाथ नहीं लगने दिया। भारतीय टीम ने धीरे-धीरे मैच में वापसी की और खेल के 10वें मिनट में भारतीय टीम को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे मुमताज़ खान ने गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद भारतीय टीम ने विपक्षी दल पर लगातार दबाव बनाए रखा। मैच के 15वें मिनट में भारतीय टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी लालरिंडिकी ने फील्ड गोल करते हुए भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी और इसी गोल के साथ मैच का पहला क्वार्टर भी समाप्त हो गया।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही भारतीय टीम गोल की तलाश में लग गई। वहीं दक्षिण कोरिया पर दबाव साफ दिख रहा था। भारतीय खिलाड़ी लगातार विरोधी दल के डिफेंस पर हावी रहे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय स्ट्राइकरों को गोल का कोई मौका नहीं दिया। मैच का दूसरा क्वार्टर गोलरहित रहा।
दूसरे हाफ के बाद दक्षिण कोरिया ने मैच में वापसी करने का प्रयास शुरू कर दिया और मैच के 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के मौके भी बनाए, लेकिन वह उसे गोल में तब्दील करने में असफल रहे। इसके तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ी शर्मिला देवी ने विरोधी दल के सर्कल में जा पहुंची और गोल का प्रयास किया लेकिन दक्षिण कोरिया की गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव करते हुए भारतीय खिलाड़ी के प्रयास को असफल कर दिया।
भारतीय टीम जिस तरह से मैदान पर खेल रही थी उससे साफ पता चल रहा था कि एक और गोल में ज्यादा समय नहीं बचा है। और खेल के 41वें मिनट में ऐसा ही हुआ। टीम की जर्सी नंबर 58 संगीता कुमारी ने फील्ड गोल किया और भारतीय टीम की जीत लगभग तय कर दी। इसी गोल के साथ खेल का तीसरा क्वार्टर भी समाप्त हो गया।
मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में दक्षिण कोरिया की टीम ने पलटवार करने का हर संभव प्रयास किया लेकिन वह मैच में एक भी गोल नहीं कर पाए और भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला या तो मेज़बान दक्षिण अफ्रीका से होगा या फिर तीन बार की चैंपियन टीम निदरलैंड से होगा। यह मैच रविवार को खेला जाएगा।