महिला FIH नेशंस कप: शूटआउट में आयरलैंड को 2-1 से हराकर फ़ाइनल में पहुंची भारतीय टीम

भारत की ओर से नियमित समय में उदिता ने एक मात्र गोल किया तो वहीं शूटआउट में लालरेमसियामी और सोनिका ने एक-एक गोल दागा।

4 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Indian women's hockey -1
(Hockey India)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को स्पेन के वालेंसिया में जारी महिला FIH नेशंस कप 2022 में आयरलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

खेल के नियमित समय में आयरलैंड की ओर से कैरोल नाओमी ने 15वें मिनट में तो वहीं भारत की और से उदिता ने खेल के 45वें मिनट में गोल किया।

भारतीय टीम ने पोज़ेशन के साथ पहले क्वार्टर की शुरुआत की। वूमेन इन ब्लू के फ़ॉरवर्ड खिलाड़ियों ने आयरिश डिफ़ेंस पर दबाव बनाते हुए विपक्षी टीम के D में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन आयरैंड के मज़बूत डिफ़ेंस ने सविता पुनिया की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए कोई मौक़ा नहीं बनने दिया। दोनों टीमों की ओर से सेमीफ़ाइनल मैच की ज़बरदस्त शुरुआत हुई।

इसके बाद आयरलैंड ने भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाना शुरू किया लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक शैली की वजह से फ़ाउल कर दिया जिसके कारण मैदान पर मौजूद रेफ़री ने उनके एक खिलाड़ी को मैदान के बाहर भेज दिया। अब आयरिश टीम सिर्फ़ दस खिलाड़ियों के साथ मैदान पर भारतीय टीम का सामना कर रही थी।

10 खिलाड़ियों के साथ भी मुलान कॅथ्रीन की अगुवाई वाली आयरलैंड ने भारतीय टीम पर दबाव बनाना जारी रखा।

खेल के 10वें मिनट में टीम इंडिया को पहला पेनल्टी हासिल हुआ लेकिन वे इस मौक़े को गोल में तब्दील करने में असफल रही।

दोनों टीमों के बीच जारी यह सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला रोमांच के अपने सातवें आसमान पर था और पहले क्वार्टर से ठीक एक मिनट पहले आयरिश टीम ने भारतीय डिफ़ेंस को भेदते हुए गोल कर रोमांच की घड़ी में बढ़त हासिल कर ली।

दूसरा क्वार्टर भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए काफ़ी मिला-जुला रहा। खेल के 16वें, 19वें और 29वें मिनट में वूमेन इन ब्लू ने पेनल्टी हासिल की लेकिन इस मौक़े को गोल में तब्दील करने में असफल रहीं।

फ़ाइनल में पहुंचने के लिए खेल का तीसरा क्वार्टर भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला था। आयरलैंड पहले ही एक गोल कर मैच में आगे चल रही थी। खेल के तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम गोल के लक्ष्य के साथ उतरी। और पोज़ेशन के साथ आक्रामक शुरुआत की और पेनल्टी के ज़रिए कई मौक़े भी बनाए लेकिन आयरलैंड के डिफ़ेंडरों को इस मैच में भेद पाना भारतीय स्ट्राइकरों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा था।

तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में भारतीय टीम को उनके प्रयास का फल मिला और टीम ने मैच में 1-1 से बराबरी कर ली।

भारतीय खिलाड़ी जर्सी नंबर 18 उदिता ने खेल के 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई।

फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए अब दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला कांटे की टक्कर पर पहुंच चुका था। खेल का अंतिम क्वार्टर निर्णायक क्वार्टर बन चुका था। दोनों टीम खेल के इस पल में एक और गोल कर मैच को अपने नाम करने के प्रयास में थी।

आयरलैंड की टीम ने खेल के आख़िरी 15 मिनट में भारतीय डिफ़ेंस पर अटैक से शुरुआत की लेकिन इस बार टीम इंडिया के डिफ़ेंडरों ने कोई ग़लती नहीं की और आयरिश टीम के सभी प्रयास को असफल कर दिया। इसके बाद खेल के आख़िरी मिनट में भारतीय टीम के पास पेनल्टी का मौक़ा मिला लेकिन वह इस मौक़े को भुनाने में नाकाम रही। इस तरह से मैच 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हो गया।

इसके बाद शूटआउट में भारतीय टीम ने 2-1 के आयरलैंड को मात दी। 

बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत चिली के ख़िलाफ़ 3-1 से जीत के साथ की थी और दूसरे मैच में जापान को 2-1 से हराया था और तीसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीका को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी।

भारत अब शनिवार को फ़ाइनल में स्पेन के साथ भिड़ेगा। स्पेन ने जापान पर जीत हसिल कर फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया है।