ICC वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022: भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें रखी बरकरार
ICC वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है। भारत की ओर से यास्तिका भाटिया ने अर्धशतक और स्नेह राणा ने 4 विकेट चटकाए। जानें स्कोर!
न्यूजीलैंड के सेडान पार्क, हैमिल्टन में खेले गए वूमेंस वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हरा दिया है। इस जीत की बदौलत भारतीय टीम वूमेंस वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है।
इस मैच में भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसे भारतीय सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश की तरफ से नाहिदा अख्तर ने मंधाना को फरगाना हक के हाथों कैच करवाया। मंधाना ने 51 गेंदों में तीन चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली थी।
वहीं दूसरे छोर से शेफाली वर्मा 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही थीं और एक समय जब ऐसा लगने लगा था कि वह आज बड़ी पारी खेलेंगी। तभी ऋतु मोनी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में क्रीज छोड़कर बाहर निकलीं और उन्हें निगार सुल्ताना ने स्टंप कर दिया। शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में छह चौके व एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए।
भारत का पहला, दूसरा व तीसरा विकेट 74 रन के स्कोर पर गिरा और ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश ने मैच में शानदार वापसी कर ली है। कप्तान मिताली राज इस मैच में बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं थीं।
लेकिन यास्तिका भाटिया ने एक छोर से जमकर बल्लेबाजी की और उन्हें दूसरे छोर से हरमप्रीत कौर (14 रन), ऋचा घोष (26 रन) और पूजा वस्त्राकर (30 रन) का अच्छा साथ मिला। भाटिया ने 80 गेंदों में दो चौके लगाते हुए 50 रन की पारी खेली और वह 176 रन के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में ऋतु मोनी की गेंद पर आउट हुईं।
निचले क्रम में स्नेह राणा ने 23 गेंदों में 27 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए।
वहीं बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो ऋतु मोनी ने 10 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि 9 ओवर में नाहिदा अख्तर ने 42 रन देकर 2 और आरा आलम ने 8 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया।
जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को शर्मीन अख्तर के रूप में 12 रन के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट कर दिया। बांग्लादेश की हालत यहां से सुधरी नहीं और 35 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट गई।
बैटर सलमा खातून और लता मंडल क्रमशः 32 व 24 रन की पारी खेलकर क्रीज पर थोड़ा बहुत संघर्ष करती नजर आईं। लेकिन स्नेह राणा की खतरनाक गेंदबाजी के सामने अन्य बांग्लादेशी बैटर्स ने घुटने टेक दिए और बांग्लादेश की पूरी टीम 40.3 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें स्नेह राणा ने सबसे अधिक प्रभावित किया और 10 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि पूजा वस्त्रकार ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2 और झूलन गोस्वामी ने 7.3 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने भले ही विकेट 1 ही लिया हो, लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में 4 मेडन रखते हुए महज 15 रन ही दिए। इसके अलावा पूनम यादव ने 7 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
वूमेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट में अबतक कुल छह मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और इतने ही मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। अंक तालिका में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 अंक और 0.768 रन-रेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टेबल टॉपर है।
भारतीय टीम अपना अगला और ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला रविवार, 27 मार्च को खेलेगी, जहां उसका सामना अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश, वूमेंस क्रिकेट वर्ल्डकप 2022, संक्षिप्त स्कोर
भारत 229/7 ( यास्तिका भाटिया 50, शेफाली वर्मा, 42; ऋतु मोनी 3/37)
बांग्लादेश 119/10 (सलमा खातून 32, लता मंडल 24; स्नेह राणा 4/30)
टीम इंडिया ने मुकाबला 110 रन से जीत लिया।