महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: भारत ने पहले मैच थाईलैंड पर दर्ज की धमाकेदार जीत

भारत को गुरजीत कौर ने पांच गोल कर डेब्यू कर रही थाईलैंड की टीम पर बड़ी जीत दिलाई।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Indian women hockey team's Gurjit Kaur
(Hockey India)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को दक्षिण कोरिया में डोंगहे सिटी सनराइज स्टेडियम में थाईलैंड को 13-0 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है।

गुरजीत कौर इस मैच की स्टार खिलाड़ी रहीं उन्होंने पांच गोल किए। कौर के अलावा लिलिमा मिंज और ज्योती ने दो-दो गोल किए जबकि मोनिका, वंदना कटारिया, राजविंदर और सोनिका ने एक-एक गोल किए।

यह जीत जैनेके शॉपमैन की बतौर भारतीय कोच एक शानदार शुरुआत है। डच वासी शॉपमैन ने पूर्व भारतीय कोच सोजर्ड मारिजने की जगह ली है जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के पद को छोड़ा था।

कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक 2020 में चौथे स्थान पर रही थी उनकी गैरमौजूदगी में गोलकीपर सविता पूनिया ने डेब्यू कर रही थाईलैंड के खिलाफ कप्तानी का भार संभाला।  

कौर ने खेल के शुरुआती दो मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारतीय टीम का खाता खोला उसके कुछ ही देर बाद वंदना ने दूसरा गोल कर स्कोर को 2-0 कर दिया। उसके बाद लिलिमा, गुरजीत और ज्योती ने लगातार तीन गोल कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और पहले क्वार्टर के अंत तक स्कोर को 5-0 कर दिया।

भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में चार और गोल किए जिसमें गुरजीत ने दो वहीं लिलिमा और राजविंदर ने एक-एक गोल किए।

पहले हाफ के बाद थाई खिलाड़ियों ने अच्छा डिफेंस दिखाया पर भारतीय खिलाड़ियों को गोल करने से नहीं रोक पाईं। ज्योति और सोनिका ने तीसरे क्वार्टर में गोल किया जबकि मोनिका ने चौथे क्वार्टर से ठीक पहले गोल किया जिसके बाद गुरजीत ने फाइनल गोल कर भारत को मैच में शानदार जीत दिलाई।

टूर्नामेंट की तीसरे रैंक की टीम भारत को अगला मुकाबला सोमवार को मलेशिया से खेलना था पर मलेशिया की खिलाड़ी नुरुल फ़ैज़ाही को कोविड-19 के चपेट में आ जाने से मैच को स्थगित कर दिया गया है।

भारत का मुकाबला अब बुधवार को मेजबान दक्षिण कोरिया से होगा।