8 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दिग्गज धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) की कोरोना वायरस (COVID-19) रिपोर्ट पॉजॉिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को क्वरंटाइन कर लिया है। जमैका के स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस ख़बर की पुष्टि कर दी है।
द्वीप राष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि बोल्ट को औपचारिक रूप से उनकी रिपोर्ट के बारे में सूचित किया गया है, और जमैका में स्थानीय मीडिया के अनुसार, स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री डॉ। क्रिस्टोफर टफ्टन (Dr. Christopher Tufton) ने पुष्टि की कि वे उन लोगों का भी पता लगा रहे हैं जो हाल ही में बोल्ट के संपर्क में थे।
इससे पहले ही उसैन बोल्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए सेल्फ़-आइसोलेशन में जाने की बात कही थी।
बोल्ट ने कहा था, "मैं बस अभी सोकर उठा हूं और सभी लोगों की तरह सोशल मीडिया देख रहा था जिससे पता चला कि मैं कोविड-19 पॉज़िटिव हूं।"
“मैंने शनिवार को कोरोना का टेस्ट कराया है, हालांकि मुझमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है लेकिन एक ज़िम्मेदार नागरिक के हैसियत से मैंने ख़ुद को सभी से दूर कर लिया है और सेल्फ़-आइसोलेशन में हूं।"
बोल्ट ने आगे कहा, “मैं ख़ुद को क्वरंटाइन कर रहा हूं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का इंतज़ार कर रहा हूं कि आगे कैसे और क्या करना है। मैंने अपने उन सभी दोस्तों से गुज़ारिश की है जो मेरे संपर्क में थे कि वे सभी एहतियात के तौर पर ख़ुद को भी क्वरंटाइन कर लें।"
उसैन बोल्ट
'सावधानी बेहद ज़रूरी'
इससे पहले इस ओलंपिक चैंपियन ने अपने 34वें जन्मदिन को ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन जन्म दिवस बताया था। उन्होंने एक ट्वीट में अपनी बेटी ओलंपिया के साथ तस्वीर डाली थी और लिखा था ‘अब तक का सबसे बेहतरीन जन्मदिन’।
शनिवार को जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रीयू होलनेस (Andrew Holness) ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि जमैका में तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए सभी को सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है।
उन्होंने कहा था, “प्रत्येक नागरिक को ख़ुद ज़िम्मेदारी के साथ सुरक्षित रखना और सचेत रहना ही समय की मांग है।‘’
टोक्यो 2020 में जगह बनाने वाले एथलीट जो हुए कोरोना के शिकार
हालांकि उसैन बोल्ट अब संन्यास ले चुके हैं लेकिन कई ऐसे एथलीट भी हैं जो 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने की तैयारी कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें कोरोना का शिकार होना पड़ा है।
दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और बास्केटबॉल स्टार अमेरिका के केविन ड्यूरेंट (Kevin Durant) मार्च में पॉज़िटिव पाए गए थे, जबकि रूस के ओलंपिक कुश्ती चैंपियन अब्दुलराशिद सादुल्लाव (Abdulrashid Sadulaev) को मई में इस बीमारी ने अपने चपेट में लिया था।
जबकि बीजिंग 2008 के कांस्य पदक विजेता और दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) जून में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, और 400 मीटर विश्व रिकॉर्ड धारक और ओलंपिक चैंपियन वेड वैन नीकर्क (Wayde van Niekerk) की कुछ ही दिनों पहले अगस्त में कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी।
उसैन बोल्ट के आख़िरी प्रतिस्पर्धी दिन
उसैम बोल्ट का एक अद्भुत करियर रहा जहां तक पहुंचना किसी सपने से कम नहीं, उन्होंने 8 बार ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया और 11 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे। साथ ही साथ 100 मीटर, 200 मीटर और 4X100 मीटर रिले के वर्ल्ड रिकॉर्ड़ होल्डर भी रहे। उन्होंने 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद से एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया।
लंदन इवेंट के 100 मीटर रेस में जस्टिन गैटलिन (Justin Gattlin) ने स्वर्ण पदक जीता था और बोल्ट को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। ओलंपिक में उनकी आख़िरी प्रतिस्पर्धा 4X100 मीटर रिले में थे, लेकिन वहां फ़ाइनल लेग में उन्हें हैम्सट्रिंग इंजरी हो गई थी।
एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद वह कई फ़ुटबॉल टीम के प्रोफ़ेशनल ट्रेनर भी रहे थे जिसमें जर्मनी की बोरुसिया डोर्टमंड और ऑस्ट्रेलियन-ए लीग क्लब सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स भी शामिल है।
2018 में जमैका के इस दिग्गज एथलीट को मालटेसे क्लब वैलेटा ने दो साल के कराक का ऑफ़र भी दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था और जनवरी 2019 में उन्होंने ऐलान किया था कि उनका खेल करियर अब समाप्त हो गया है।
17 मई 2020 को बोल्ट पिता बने जब उनकी पुरानी गर्लफ़्रेंड कैसी बेनेट (Kasi Bennett) ने बेटी को जन्म दिया, बोल्ट ने बेटी का नाम ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट रखा।