ऑस्ट्रेलियन ओपन: सबसे अधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों पर डालें एक नज़र, शीर्ष पर हैं नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब 10 बार हासिल करने वाले नोवाक जोकोविच पुरुष एकल में दुनिया के सबसे सफलतम खिलाड़ी हैं, तो वहीं महिला एकल में सेरेना विलियम्स ने सबसे अधिक 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफ़ी जीती है।

5 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
Novak Djokovic with the 2021 Australian Open title.
(2021 Getty Images)

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 ग्रैंड स्लैम का 53वां संस्करण होगा। इसकी शुरुआत साल 1969 में हुई थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन साल 2022 के कैलेंडर वर्ष में होने वाले चार ग्रैंड स्लैम में से पहला है, जो दर्शकों की एक बड़ी भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

1987 तक ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट घास पर होता था। हालांकि 1988 से इसका आयोजन हार्ड कोर्ट पर किया जाने लगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के रूप में एक रोमांचक ग्रैंड स्लैम के शुरू होने से पहले आज हम एक नज़र डाल रहे हैं बीते वर्षों में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सफलतम खिलाड़ियों पर।

पुरुष एकल - नोवाक जोकोविच

सर्बियाई टेनिस के सबसे बड़े खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अब तक सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने इस खिताब पर 10 बार कब्जा जमाया है।

नोवाक जोकोविच के नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दो हैट्रिक हासिल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। जोकोविच ने पहली बार 2011-2013 के बीच हैट्रिक हासिल किया था और अपने हैट्रिक के इस रिकॉर्ड को उन्होंने 2019-2021 के बीच दोहराया था।

सर्बिया के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला खिताब साल 2008 में जोकोविच ने फ्रांस के खिलाड़ी जो-विल्फ्रैड सोंगा को हराकर जीता था। उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया था।

इसके अलावा, जोकोविच ने एंडी मरे को चार बार और राफेल नडाल को दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में शिकस्त दी है।

महिला एकल - सेरेना विलियम्स

अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के वूमेंस सिंगल्स में सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने विरोधियों को हराते हुए सात बार ट्रॉफी अपने नाम की है।

सेरेना विलियम्स ने 21 वर्ष की उम्र में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने का सिलसिला साल 2003 में अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 7-6, 3-6, 6-4 से हराकर शुरु किया था।

इसके बाद सेरेना ने साल 2009 और 2010 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता। उन्होंने वीनस विलियम्स और मारिया शारापोवा को दो-दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हराया था।

सेरेना विलियम्स ने आखिरी बार साल 2017 में वीनस विलियम्स को फाइनल में 6-4, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

पुरुष युगल - माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन

ओपन एरा में अमेरिकी जुड़वा भाई माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन ने मिलकर सबसे अधिक 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया है।

ब्रायन ब्रदर्स ने साल 2006 और 2007 में लगातार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद 2009-2011 के बीच खिताब जीतने की हैट्रिक भी लगाई थी। ब्रायंस ने पहली बार साल 2006 में मार्टिन डैम और लिएंडर पेस की जोड़ी को फाइनल में 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

दोनों भाइयों की जोड़ी ने आखिरी बार साल 2013 में रॉबिन हासे और इगोर सिजलिंग को 6-3, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब हासिल किया था।

महिला युगल - मार्टिना नवरातिलोवा

टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के वूमेंस डबल्स का खिताब आठ बार अपने नाम किया है।

इत्तेफाक़ की बात ये है कि आठ में से सात ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब मार्टिना ने 1982-1989 के बीच पाम श्राइवर के साथ खेलते हुए जीता था। मर्टिना नवरातिलोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में वूमेंस डबल्स का पहला खिताब साल 1980 में जीता था। नवरातिलोवा और उनकी पार्टनर बेट्सी नागल्सन ने एन कियोमुरा और कैंडी रिनोल्ड्स को फाइनल में 6-4, 6-4 से हराया था।

वूमेंस डबल्स के साथ ही मार्टिना नवरातिलोवा ने तीन बार, 1981, 1983 और 1985 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के वूमेंस सिंगल्स का खिताब जीतकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

मिश्रित युगल - जिम प्यू/लिएंडर पेस/डेनियर नेस्टर/बारबोरा क्रेजीकोवा

ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में जिम प्यूह, डेनियल नेस्टर, बारबोरा क्रेजीकोवा और लिएंडर पेस - इन चारों दिग्गजों ने मिक्स्ड डबल्स का खिताब सबसे अधिक तीन बार जीता है। बता दें कि 1970 से 1986 के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हुई थी।

अमेरिकी खिलाड़ी जिम प्यूह ने साल 1988, 1989 और 1990 में ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई थी। पहले दो खिताब उन्होंने जाना नोवोत्ना के साथ खेलते हुए हासिल किया था। वहीं, साल 1990 का खिताब हासिल करने में नतालिया ज़्वेरेवा उनकी सहयोगी रहीं थी।

लिएंडर पेस ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स का खिताब साल 2003 में मार्टिना नवरातिलोवा के साथ खेलते हुए हासिल किया था। इसके बाद 2010 में कैरा ब्लैक के साथ मिलकर उन्होंने मिक्स्ड डबल्स के खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, साल 2015 में सहयोगी मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीत हासिल की थी।

कनाडा के खिलाड़ी डेनियल नेस्टर 2007 में एलेना लिखोवत्सेवा के साथ, 2011 में कैटरीना स्रेबोत्निक के साथ और 2014 में क्रिस्टिना मलादेनोविक के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता।

चेक रिपब्लिक के बारबोरा क्रेजीकोवा ने 2019-2021 के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के खिताब का हैट्रिक लगाया था। उन्होंने राजीव राम के साथ मिलकर 2019 और 2021 में ये खिताब जीता था तो वहीं 2020 में ये कारनामा उन्होंने निकोला मेक्टिक के साथ मिलकर किया था।

सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब विजेताओं पर एक नज़र

से अधिक