टोक्यो 2020 में टेबल टेनिस: मनिका बत्रा और शरत कमल को यहां देखें लाइव

भारत की सुतीर्था मुखर्जी और जी साथियान भी टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं, ओलंपिक में टेबल टेनिस के मुकाबले लाइव देखें!

4 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Manika Batra is among the four Indian table tennis players who'll be in action at Tokyo 2020.
(Getty Images)

टोक्यो ओलंपिक का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस दौरान ओलंपिक खेल में टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में भारत के चार प्रतिभागी शामिल होंगे। जिसमें शरत कमल (Sharath Kamal), साथियान गणानाशेखरन (Sathiyan Gnanasekaran), मनिका बत्रा (Manika Batra) और सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) शामिल हैं। आपको बता दें कि टोक्यो 2020 में टेबल टेनिस के मुकाबले 24 जुलाई से शुरू होंगे, जो 6 अगस्त तक चलेंगे। वहीं, ये मुकाबले टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियम (Metropolitan Gymnasium) में आयोजित होंगे।

इस दौरान पुरुषों के मुकाबलों में शरत और साथियान प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगे तो वहीं, मनिका और सुतीर्था महिला सिंगल मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करेंगी। हालांकि इस दौरान शरत और मनिका मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में एक जोड़ी के रूप में शामिल होंगे, जो ओलंपिक में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

जैसा कि आपको मालूम होगा कि 2018 के एशियाई खेलों में भारत ने दो पदक जीते थे। जिसमें पुरुषों की टीम और मिक्स्ड डबल्स इवेंट में एक-एक कांस्य पदक हासिल किया था। वहीं, भारत टोक्यो ओलंपिक में टीम इवेंट में शामिल नहीं होगा।

शरत और मनिका ने इस साल मार्च में दोहा में एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में जिही जीन और सांग्सू ली की कोरियाई जोड़ी को हराकर ओलंपिक मिक्स्ड डबल्स में अपनी जगह बनाई थी।

इसके साथ ही सिंगल इवेंट में, ओलंपिक डेब्यू करने वाले जी साथियान और सुतीर्था मुखर्जी ने रीजनल क्वालिफिकेशन ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया था। जबकि शरत कमल और मनिका बत्रा क्वालिफाइंग में सर्वोच्च रैंकिंग और दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी के साथ टोक्यो में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

बताते चलें कि शरत कमल अपने चौथे ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जहां उन्होंने कहा कि मनिका और उनकी खेलने की अलग शैली से उन्हें मिक्स्ड इवेंट में फायदा मिलता है। बता दें कि मनिका, अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं। वहीं, इस दौरान मुकाबले में मनिका अपने खेल को धीमा कर सकती हैं, जबकि शरत अपने पावर गेम के साथ इसे आगे बढ़ा सकते हैं, जो विरोधियों को उनकी लय से बाहर कर सकता है।

वहीं, टोक्यो ओलंपिक मिक्स्ड डबल्स इवेंट में 16 जोड़ियां हिस्सा लेंगी, इसलिए एक जोड़ी को पदक हासिल करने के लिए तीन मैच जीतने होंगे।

हालांकि शरत और मनिका के सामने एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला होगा, क्योंकि उन्हें चीनी ताइपे की तीसरी वरीयता प्राप्त लिन युन-जू (Lin Yun-ju) और चेंग आई-चिंग (Cheng I-Ching) के खिलाफ ड्रॉ मुकाबला खेला है।

इसके साथ ही पुरुष और महिला सिंगल में, जिस खिलाड़ी को बाई नहीं मिली है, उसे पोडियम पर आने के लिए छह मैच जीतने होंगे। वहीं, मनिका और सुतीर्था महिला सिंगल के पहले राउंड में ग्रेट ब्रिटेन की टिन-टिन हो (Tin-Tin Ho) और स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रॉम (Linda Bergstrom) से भिड़ेंगी।

शरत और साथियान को अपनी वरीयता (20वें और 26वें) के कारण बाई मिली है, और वे पुरुष सिंगल में दूसरे राउंड से अपना मुकाबला शुरू करेंगे। वहीं, शरत तीसरे राउंड में रियो 2016 के चैंपियन चीन के मा लोंग (Ma Long) से और साथियान का सामना जापान के तोमोकाजू हरिमोतो (Tomokazu Harimoto) से हो सकता है, जो तीसरी वरीयता प्राप्त है।

भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो 2020 ओलंपिक में टेबल टेनिस इवेंट और भारत में लाइव प्रसारण के समय के बारे में जानें..

सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार (IST) आयोजित होंगे

24 जुलाई, शनिवार

मिक्स्ड डबल्स, राउंड ऑफ 16: शरत कमल अचंता / मनिका बत्रा बनाम लिन यूं जू / चेंग आई चिंग - भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे

वूमेंस सिंगल, राउंड 1: मनिका बत्रा बनाम टिन-टिन हो - भारतीय समयानुसार दोपहर 12.15 बजे

वूमेंस सिंगल, राउंड 1: सुतीर्था मुखर्जी बनाम लिंडा बर्गस्ट्रॉम - भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे

25 जुलाई, रविवार

मेंस सिंगल्स, राउंड 2: जी साथियान बनाम ब्रायन अफानाडोर (प्यूर्टो रिको) या लैम सिउ हैंग (हांगकांग)

मेंस सिंगल्स, राउंड 2: शरत कमल अचंता बनाम टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल) या ओलाजाइड ओमोटायो (नाइजीरिया)

वूमेंस सिंगल्स, राउंड 2

मिक्स्ड डबल्स, क्वार्टर-फाइनल

26 जुलाई, सोमवार

वूमेंस सिंगल्स, राउंड 2

वूमेंस सिंगल्स, राउंड 3

मेंस सिंगल्स, राउंड 3

मिक्स्ड डबल्स, ब्रॉन्ज मेडल मैच

मिक्स्ड डबल्स, गोल्ड मेडल मैच

27 जुलाई, मंगलवार

वूमेंस सिंगल्स, राउंड 3

वूमेंस सिंगल्स, राउंड ऑफ 16

मेंस सिंगल्स, राउंड 3

मेंस सिंगल्स, राउंड ऑफ 16

28 जुलाई, बुधवार

वूमेंस सिंगल्स, क्वार्टर-फाइनल

मेंस सिंगल्स, क्वार्टर-फाइनल

29 जुलाई, गुरूवार

वूमेंस सिंगल्स, सेमी-फाइनल

वूमेंस सिंगल्स, ब्रॉन्ज मेडल मैच

वूमेंस सिंगल्स, गोल्ड मेडल मैच

मेंस सिंगल्स, सेमी-फाइनल

30 जुलाई, शुक्रवार

मेंस सिंगल्स, ब्रॉन्ज मेडल मैच

मेंस सिंगल्स, गोल्ड मेडल मैच

भारत में टोक्यो ओलंपिक टेबल टेनिस को कहां देखा जा सकता है?

प्रशंसक भारत में Sony TEN 2, Sony TEN 2 HD, Sony Six और Sony SIX HD टीवी चैनलों पर टोक्यो ओलंपिक टेबल टेनिस के टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इसके साथ ही Sony TEN 3, Sony TEN 3 HD, Sony TEN 4 और Sony TEN 4 HD टोक्यो 2020 को क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित करेंगा।

ओलंपिक टेबल टेनिस की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध होगी।

सभी तरह के लाइव प्रसारण सोनी तय करेगा।

से अधिक