सैयद मोदी इंटरनेशनल 2023 बैडमिंटन: तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने फाइनल में बनाई जगह

पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के ची यू जेन से हार का सामना करना पड़ा।  

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Ashwini Ponnappa
(Getty Images)

तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने सैयद मोदी इंटरनेशनल 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

जापानी जोड़ी युकी फुकुशिमा-सायाका हिरोटा के रिटायर्ड हर्ट होने के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और भारतीय जोड़ी को फाइनल में जगह बनाने का मौका मिला।

मैच के पहले गेम में जापानी जोड़ी 11-10 से आगे चल रही थी लेकिन इसी बीच जापानी खिलाड़ी हिरोटा को घुटने में चोट लग गई जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। 

भारतीय युगल जोड़ी इस BWF सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जापान की रिन इवांगा और की नाकानिशी की जोड़ी से भिड़ेगी। 

इससे पहले इस प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को चीनी ताइपे के शटलर ची यू जेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

74 मिनट तक चले मैच में भारतीय खिलाड़ी को 21-18, 14-21, 17-21 से हार मिली। भारतीय बैडमिटन खिलाड़ी ने पहले गेम को जीत कर मैच की शानदार शुरुआत की लेकिन अगले दोनों गेम में उन्हें निराशा हाथ लगी।

दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने एक बार फिर बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की लेकिन चीनी ताइपे के शटलर ने गेम में पलटवार करते हुए बराबरी की और फिर प्रियांशु के खिलाफ बढ़त बनाते हुए गेम को अपने नाम कर लिया।

मैच का तीसरा और निर्णायक गेम दोनों शटलरों के लिए अहम था लेकिन चीनी ताइपे के शटलर ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी लय बरकरार रखी और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के खिलाफ मैच के तीसरे गेम में जीत हासिल कर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल के नतीजे पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की क्वालीफाइंग रैंकिंग में गिने जाएंगे।

से अधिक