सैयद मोदी इंटरनेशनल 2022: पीवी सिंधु ने क्वार्टर-फाइनल में किया प्रवेश

वूमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु ने लॉरेन लैम को हराकर क्वार्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारी पीवी सिंधु

लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में आयोजित सैयद मोदी इंटरनेशनल 2022 में गुरुवार को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने वूमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में शानदार जीत हासिल की। इस दौरान पीवी सिंधु ने अमेरिका की लॉरेन लैम को सीधे गेम में मात दी।

33 मिनट चले इस मुकाबले में पीवी सिंधु ने लॉरेन को 21-16, 21-13 से करारी शिकस्त दी। पहले गेम में सिंधु ने शुरुआत में ही 7-5 से बढ़त हासिल कर ली थी। लॉरेन को स्कोर बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं, सिंधु ने पहला गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में भी सिंधु ने अपना रोमांचक खेल जारी रखते हुए 11-6 की बढ़त बना ली। लॉरेन की खेल में वापसी करने की कोशिशें लगातार नाकाम होती नजर आईं। तब सिंधु ने स्कोर 18-11 कर दिया। एक बार फिर सिंधु ने लॉरेन पर दबाव बनाते हुए दूसरे गेम को 21-13 से जीत लिया।

इससे पहले पीवी सिंधु ने हमवतन युवा शटलर तान्या हेमंत को हराकर वूमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में जगह बनाई थी। उन्होंने तान्या को 21-9, 21-9 से हराकर राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की की थी।

वहीं, लॉरेन ने इस राउंड में भारत की इरा शर्मा को हराकर प्रवेश किया था।

क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की सुपनिदा काटेथोंग से होगा। बता दें कि इंडिया ओपन 2022 के सेमीफाइनल में सुपनिदा ने सिंधु को हराया था।

वहीं मेंस सिंगल्स में आज एचएस प्रणय को 19 वर्षीय भारतीय प्रियांशु राजावत को मात देने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एशियन चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने एक घंटे चार मिनट के मुकाबले में 21-11, 16-21, 21-18 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना फ्रांस के अरनॉड मर्क्ले से होगा।

वूमेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में आकर्षी कश्यप ने हमवतन साई उत्तेजिथा राव चुक्का को सीधे गेम में मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने 24 मिनट में 21-9, 21-6 से मैच जीत लिया। अब शुक्रवार को उनका सामना हमवतन युवा मालविका बंसोड़ से होगा।

इस बीच मेंस डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भी वॉकओवर प्राप्त करने के बाद अगले राउंड में पहुंच गए।

से अधिक