शूटिंग: मिश्रित टीम ट्रैप फाइनल में स्वर्ण स्पेन के नाम

फाइनल में स्पेन की जोड़ी Fatima Galvez और Alberto Fernandez ने सैन मरीनो की टीम को एक कड़े मुकाबले में मात दे कर जीत स्वर्ण पदक। 

2 मिनट
GettyImages-1331571825
(2021 Getty Images)

ओलंपिक इतिहास की पहली मिश्रित टीम ट्रैप प्रतियोगिता में स्पेन की जोड़ी Fatima Galvez और Alberto Fernandez ने सैन मरीनो के Alessandra Perilli और Marco Gian Berti को फाइनल में हरा कर स्वर्ण जीत लिया। यूरोप के दो देशों की जोड़ियों में हुए इस मुकाबले में स्पेन ने 41- 40 से फाइनल को जीत कर इस जोड़ी ने टोक्यो 2020 में अपने देश को पहला स्वर्ण दिलाया।

कांस्य पदक अमेरिका की जोड़ी Ann Madelynn Bernau और Brian Burrows के नाम रहा।

फाइनल में स्पेन ने बहुत ही साधारण शुरुआत करते हुए पहले दस निशानों में से सिर्फ छह सही मारे और सैन मरिनो ने उनसे बेहतर प्रदर्शन दिखा कर बढ़त ले ली। स्पेन की ओर से Fernandez पूरे मैच में अद्भुत फॉर्म में दिखे और उन्होंने दस में से वह सिर्फ दो निशानों में चूके। सैन मरीनो Alessandra Perilli भी बेहतरीन फॉर्म में दिखी लेकिन स्पेन की जोड़ी ने चौथे राउंड में दस निशाने सटीक लगा कर अपना स्वर्ण लगभग सुनिश्चित कर लिया।

अंतिम राउंड में दोनों जोड़ियों ने बराबर अंक बनाये और स्पेन की एक अंक से बढ़त उनके स्वर्ण का कारण बनी।

कांस्य पदक मैच में एक बहुत ही करीबी मुकाबला अमेरिका और स्लोवाकिया की जोड़ियों के बीच में देखने को मिला। अमेरिकी जोड़ी Ann Madelynn Bernau और Brian Burrows के सामने स्लोवाकिया के निशानेबाज़ Zuzana Rehák-Štefečeková और Erik Varga थे। दोनों ही जोड़ियों ने मज़बूत शुरुआत करते हुए पहले 20 निशानों में से 18 सटीक मारे लेकिन तीसरे राउंड में Bernau के सिर्फ दो शॉट सही लगे और इसी कारण से अमेरिका पिछड़ गया।

चौथे राउंड में स्लोवाकिया ने 10 में से 10 निशाने सही लगा कर कांस्य के ऊपर कब्ज़ा बना लिया लेकिन अंतिम राउंड में उन्होंने सिर्फ छह सटीक निशाने लगाए जबकि अमेरिका की जोड़ी ने 9 दाग कर मुकाबला बराबर कर दिया। अंत में 42-42 से स्कोर बराबरी पर था और पदक के लिए शूट ऑफ हुआ जिसमे अमेरिका ने स्लोवाकिया की जोड़ी को 3-2 से परास्त करने के बाद कांस्य जीत लिया।

से अधिक