पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने रविवार को सिंगापुर ओपन 2022 के फाइनल में चीनी शटलर वांग झी यी को हराते हुए सिंगापुर ओपन का खिताब जीता।
पीवी सिंधु ने दुनिया की 11वें नंबर की चीन की वांग झी यी को 58 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शुरुआत से ही चीनी शटलर पर हावी नजर आईं और उन्हें बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि वांग झी यी ने बीच-बीच में सिंधु पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए महज 12 मिनट में ही पहले गेम को 21-9 से जीत लिया।
बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 7वें नंबर की पीवी सिंधु को महिला एकल मुकाबले में चीन की वांग झी यी के खिलाफ दूसरे गेम में काफी संघर्ष करना पड़ा।
जहां वांग ने 4-0 से बढ़त बना ली, लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए कुछ प्वाइंट अपने नाम किए। हालांकि वो नाकाफी रहे और अंत में चीनी शटलर ने दूसरा गेम 21-11 से जीत लिया।
जिसके कारण यह मैच निर्णायक गेम में चला गया। जहां तीसरे गेम में सिंधु ने पहला प्वाइंट हासिल किया। वहीं वांग ने लगातार तीन प्वाइंट हासिल करते हुए गेम को रोमांचक बना दिया। लेकिन भारतीय शटलर ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए निर्णायक गेम को 21-15 से जीत लिया।
खिताब जीतने के बाद पीवी सिंधु ने कहा, "सभी प्रशंसकों को धन्यवाद, जिन्होंने समर्थन किया है। सिंगापुर में होना और फाइनल जीतना वाकई बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक महत्वपूर्ण खिताब है और इससे मुझे अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले जाने में मदद मिल सकती है। अब मैं अपना ध्यान राष्ट्रमंडल खेलों पर लगाऊंगी।"
इससे पहले सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में जापान की साइना कावाकामी को 32 मिनट में 21-15, 21-7 से हराया था।
इसके अलावा सिंधु ने क्वार्टर-फाइनल में चीन की हान यू को 17-21, 21-11, 21-19 से और वियतनाम की थू लिन्ह गुयेन को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया था।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का साल का तीसरा खिताब था। इससे पहले जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल और मार्च में स्विस ओपन और अब उन्होंने BWF सुपर 300 का खिताब अपने नाम किया।
भारतीय शटलर अब राष्ट्रमंडल खेल 2022 में एक्शन में दिखेगी, जो 28 जुलाई से ब्रिटेन के बर्मिंघम में शुरू हो रहा है।