कांस्य मुकाबले में सीधे सेट में कोरिया गणराज्य की टीम को हराते हुए सर्बिया ने कांस्य पदक जीत लिया। अपने ओलंपिक इतिहास का दूसरा वॉलीबॉल पदक जीतने के लक्ष्य से कोर्ट में उतरी कोरिया गणराज्य की टीम के हाथ निराशा लगा और वह मुकाबला 18-25, 15-25, 15-25 से हार गयी।
सर्बिया की टीम के हाथ सेमिफाइनल में यूएसए के विरुद्ध निराशा हाथ लगी थी लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और बेहतरीन रक्षात्मक अथवा आक्रामक खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को ध्वस्त कर दिया।
इस खेल में उन्होंने पांच साल पहले रियो 2016 खेलों में अपना पहला वॉलीबॉल पदक जीतने वाली सर्बिया ने टोक्यो 2020 खेलों के दौरान आठ में से छह मुकाबलों में विजय हासिल की जबकि वह जिन दो टीमों से हारी (यूएसए और ब्राज़ील) वह दोनों फाइनल में पहुंची।