यूएस ओपन 2021: मुख्य ड्रॉ में गैरवरीय खिलाड़ी के तौर पर भारत की सानिया मिर्जा मिक्स्ड डबल्स में लेंगी हिस्सा

फ्लशिंग मीडोज में होनेवाले मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा अमेरिकी राजीव राम के साथ जोड़ी बनाएंगी।.

2 मिनटद्वारा प्रभात दुबे
Sania Mirza GettyImages-1336948591
(2021 Getty Images)

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके अमेरिकी साथी राजीव राम (Rajeev Ram) यूएस ओपन 2021 मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता के पहले दौर में चेक गणराज्य की केवेटा पेस्चके (Kveta Peschke) और जर्मनी के केविन क्रावित्ज़ ( Kevin Krawietz) से मुकाबला करेंगे।

सानिया मिर्जा और राजीव राम की गैर वरीय जोड़ी अगले राउंड में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और मार्सेलो मेलो की नंबर चार वरीय जोड़ी से भिड़ सकती है। क्वार्टर फाइनल में, सानिया मिर्जा और राजीव राम चीनी ताइपे के हाओ-चिंग चान और न्यूजीलैंड की 7नंबर वरीयता प्राप्त माइकल वीनस से मुकाबला कर सकते है।

यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स के मुख्य ड्रॉ में कुल 32 जोड़ियां हिस्सा लेंगी।

सानिया मिर्जा ने साथी भारतीय जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ विंबलडन 2021 के मिक्स्ड डबल्स में राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी। 34 वर्षीय सानिया मिर्जा ने तीन ग्रैंड स्लैम में मिक्स्ड डबल्स के खिताब जीते हैं - जो कि 2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 फ्रेंच ओपन और 2014 यूएस ओपन है।

पिछले हफ्ते सानिया मिर्जा ने एक अन्य अमेरिकी क्रिस्टीना मैकहेल के साथ क्लीवलैंड चैंपियनशिप के वूमेंस डबल्स के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन बाद में यह जोड़ी जापान की शुको आओयामा और एना शिबहारा से हार गई।

सानिया ने तेलंगाना टुडे को बताया, "क्लीवलैंड में रन-अप डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना निश्चित रूप से मनोबल बढ़ाने वाला है और मुझे उम्मीद है कि मैं ग्रैंड स्लैम में इस रफ्तार को आगे बढ़ा सकती हूं।"

सानिया मिर्जा यूएस ओपन में अपने अमेरिकी साथी कोको वांडेवेघे के साथ वूमेंस डबल्स में भी हिस्सा लेंगी। जबकि रोहन बोपन्ना अपने क्रोएशियाई साथी औऱ 3वी वरीयता प्राप्त इवान डोडिग के साथ मेंस डबल्स में भाग लेंगे।

बता दें कि इवान डोडिग को मिक्स्ड डबल्स में उनकी अमेरिकी जोड़ीदार निकोल मेलिचर-मार्टिनेज के साथ नंबर 1 वरीयता दी गई है।

फ्लशिंग मीडोज में होनेवाले सिंगल्स में कोई भारतीय हिस्सा नहीं ले रहा है। अंकिता रैना, सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन इस बार यूएस ओपन के मुख्य सिंगल्स ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

से अधिक