‘इंडो-पाक एक्सप्रेस’ के रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी फिर खेलेंगे एक साथ

भारत-पाकिस्तान की इस जोड़ी ने यूएस ओपन 2010 के फाइनल में कदम रखे थे। आखिरी बार बोपन्ना और कुरैशी ने 2014 में जोड़ी बनाई थी।

2 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक (Aisam-ul-Haq) सालों बाद एक साथ खेलने कोर्ट पर उतरेंगे। इस महीने मेक्सिको में होने वाले अकापुल्को एटीपी 500 (Acapulco ATP 500) के लिए यह भारत/पाकिस्तान की जोड़ी जीत के लिए जद्दोजहद करती नज़र आएगी।

प्रशंसक इस जोड़ी को इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से जानते हैं और यह दोनों खिलाड़ी इस बार एबेरिटो मैक्सिकनो जो 15 से 20 मार्च के बीच खेला जाना है उसमें शिरकत करेंगे। हालांकि बोपन्ना और ऐसाम की जोड़ी फिलहाल एक ही इवेंट में भाग ले रही है।

PTI से बात करते हुए कुरैशी ने कहा “मैं बहुत उत्सुक हूं। उम्मीद है कि हम साथ खेलेंगे और अच्छा करेंगे। उसके बाद हम बात कर के आगे प्रतियोगिताओं के बारे में निर्णय लेंगे। लेकिन अभी के लिए हम एक ही टूर्नामेंट है।”

रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक फिलहाल 40 और 49वीं रैंक पर हैं। यह जोड़ी पहले दुबई टेनिस चैंपियनशिप के लिए एक साथ आना चाहती थी लेकिन ऐसा हो न सका।

भारत/पाक की यह जोड़ी 10 साल पहले यूएस ओपन 2010 (US Open in 2010) डबल्स फाइनल और विंबलडन 2010 के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे।

यह दोनों एटीपी डबल्स टीम रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंचने में सफल हुए थे और इन्होंने पैरिस मास्टर्स 2011 भी अपने नाम किया था।

इन दोनों की जोड़ी सिर्फ खेल के दबाव का ही नहीं बल्कि दोनों मुल्कों के निजी ताल्लुकात का भी दबाव महसूस करते हैं। इतना ही नहीं इन्होने ‘स्टॉप वॉर, स्टार्ट टेनिस’ नाम का कैंपेन भी चलाया था और अमन और शांति का पैगाम देने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से इस दोनों टेनिस खिलाड़ियों को आर्थर असे ह्यूमैनिटेरियन और द ईयर का खिताब भी मिला था।

इस जोड़ी ने एक साथ आखिरी बार 2014 में शिरकत की थी। उस समय यह दोनों चीन में हुए ATP 250 का हिस्सा थे।

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान स्टार टेनिस खिलाड़ी ऐसाम उल हक ने कहा “उम्मीद हैं कि हैं कि यह सही जाए और हम आगे चल कर ज़्यादा से ज़्यादा प्रतियोगिताएं खेल पाएं।”

एबेरिटो मैक्सिकनो ATP 500 के आखिरी संस्करण को विश्व नंबर 2 के खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल (Rafael Nadal) ने जीता था और वहीं डबल्स में पोलैंड/ब्राज़ील की जोड़ी लुकाज़ कुबोट (Lukasz Kubot) और मार्सेलो मेलो (Marcelo Melo) ने बाज़ी मारी थी।