मुक्केबाज़ी: आरओसी के Gadzhimagomedov पुरुष हैवीवेट फाइनल में पहुंचे, Nyika को मिला कांस्य

टोक्यो 2020 खेलों की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता के पुरुष हैवीवेट सेमिफाइनल में स्प्लिट निर्णय से आरओसी के खिलाड़ी को मिली जीत।

GettyImages-1332054986
(2021 Getty Images)

आरओसी के मुक्केबाज़ Muslim Gadzhimagomedov ने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के पुरुष हैवीवेट फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सेमिफाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के David Nyika को 4-1 (स्प्लिट निर्णय) से पराजित कर अपने लिया रजत पदक सुनिश्चित कर लिया और वह स्वर्ण के लिए ब्राज़ील के Abner Teixeira या क्यूबा के Julio la Cruz से भिड़ेंगे।

न्यूज़ीलैण्ड के मुक्केबाज़ David Nyika ने अपने प्रतिद्वंदी को एक अच्छी टक्कर दी लेकिन अंत में यह काफी नहीं था और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

Gadzhimagomedov ने रक्षात्मक खेल और आक्रमण का एक सही संतुलन बना कर रखा और 4-1 से मुकाबला जीत लिया। वह अब स्वर्ण जीत कर इतिहास रचने का प्रयास करेंगे।

यह ओलंपिक खेलों में David Nyika के खेल जीवन का पहला पदक है।

से अधिक