थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में शनिवार को सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने कोरिया के सुंग ह्यून और शिन बेक शेओल को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत की इस गैर वरीय जोड़ी ने अंतिम चार के मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज़ कोरियाई जोड़ी को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 22-24, 21-9 से मात दी।
विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर कायम यह भारतीय जोड़ी साल 2019 में पहली बार फाइनल में पहुंची है। अब इस जोड़ी को चैंपियन बनने के लिए रविवार को चीन के ली जुन हुई और लियू यू चेन की जोड़ी को शिकस्त देनी होगी। चीन की इस जोड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के हिरोयुकी एंडो और युता वाजानाबे की जोड़ी को 21-13, 22-20 से शिकस्त दी।
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही। पहले मैच में कोरियाई जोड़ी ने 3-0 और फिर ब्रेक के समय 11-10 की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन ब्रेक के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए स्कोर को 13-13 से बराबरी करने के बाद 20-18 से बढ़त बना ली।
ह्यून और शेओल की जोड़ी ने लगातार दो अंक बनाकर स्कोर को एक बार फिर 20-20 कर दिया। लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार दो अंक बनाकर पहला मैच अपने नाम कर लिया। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत की और 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में कोरियाई खिलाड़ियों ने फिर वापसी करते हुए स्कोर 19-12 कर लिया।
लेकिन रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी। उन्होंने जल्द ही वापसी करते हुए स्कोर को 20-20 से बराबर कर दिया। दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले के बाद भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 24-22 से शिकस्त देते हुए मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, तीसरा मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए एकतरफा साबित हुआ। इस मैच में भारतीय जोड़ी ने प्रतिद्वंदी जोड़ी को बिना कोई मौका दिए हुए 21-9 से जीत दर्ज कर ली।
इस जीत के साथ ही रंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने 2019 बीडब्यूएफ थाईलैंड ओपन के फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इस भारतीय जोड़ी का फाइनल में अब सामना चीन के ली जुनहुई और लियु युचेन की जोड़ी से रविवार के दिन होगा।