प्रजनेश गुणेश्वरन को मिला महाराष्ट्र ओपन में सीधा प्रवेश
महाराष्ट्र ओपन के 25वें संस्करण में सीधे प्रवेश करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने प्रजनेश गुणेश्वरन
पोलैंड के टेनिस स्टार और विश्व नंबर-97 कामिल मजच्रैज़ैक के नाम वापस लेने के बाद प्रजनेश गुणेश्वरन भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें सीधे महाराष्ट्र ओपन के 25वें संस्करण में एंट्री मिल गई है।
प्रजनेश गुणेश्वरन भारत के सर्वोच्च रैंकिंग के एकल टेनिस खिलाड़ी हैं, वह फ़िलहाल विश्व में 123वें स्थान पर हैं। उनके करियर की अहम क़ामयाबियों में से एक हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में जगह बनाना है। जहां उन्हें पहले ही दौर में जापान के तत्सुमा इतो के हाथों 4-6, 2-6, 5-7 से हार मिली थी।
शुरुआत में प्रजनेश का नाम वैकल्पिक सूची में जापान के गो सोडा के बाद था, लिहाज़ा उन्हें क्वालिफ़ायर से होकर गुज़रना था। लेकिन वर्ल्ड नंबर-111 सोडा के नाम वापस लेने के बाद प्रजनेश को सीधे मुख्य दौर में प्रवेश मिल गया जहां कुल 28 एकल खिलाड़ी मौजूद हैं।
प्रजनेश के आने से स्थानीय फ़ैंस में उत्साह
अगर किसी टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी भी खेल रहा हो तो ये ज़्यादा उत्साहित करने वाला होता है, ये बातें न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ बात करते हुए महाराष्ट्र ओपन टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतर ने कही। ‘’प्रजनेश के प्रवेश के साथ ही एकल मुक़ाबले में भारतीय उपस्थिति भी दर्ज हो गई, हमेशा अच्छा लगता है जब कोई भारतीय खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में खेल रहा होता है। और हमारे इस टूर्नामेंट के आयोजन कराने का मक़सद भी यही है कि इसका ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा भारतीय खिलाड़ी को मिले।‘’
क्या तीसरी बार चमक बिखेरेंगे प्रजनेश ?
30 वर्षीय इस भारतीय टेनिस स्टार ने इससे पहले दो बार महाराष्ट्र ओपन में अपनी क़िस्मत आज़माई है।
2019 में उन्हें राउंड ऑफ़ 32 में अमेरिका के माइकल ममोह के हाथों 5-7, 3-6 से हारकर बाहर होना पड़ा था, तो 2018 में वह दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे जहां ब्राज़िल के थियागो मॉनटिरो ने प्रजनेश को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी थी।
2020 में एक बार फिर प्रतिस्पर्धा में शामिल इस भारतीय खिलाड़ी को उम्मीद होगी कि इस बार वह क़ामयाब हों।
महाराष्ट्र ओपन में स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय सितारों का जमावड़ा
साउथ एशिया के इकलौते एटीपी टूर्नामेंट का तमग़ा हासिल इस टूर्नामेंट में और भी भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे। युगल मुक़ाबलों में दिविज शरण रहेंगे तो एकल मुक़ाबले में क्वालिफ़ायर खेलते हुए सुमित नागल पर भी सभी की नज़रें होंगी। साथ ही साथ बेनोट पेयर और इवो कार्लोविक जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारे भी महाराष्ट्र ओपन में नज़र आएंगे।
महाराष्ट्र ओपन का ये 25वां संस्करण पुणे के महालुंगे बलेवाड़ी स्टेडियम में 3 से 9 फ़रवरी के बीच आयोजित होगा, जबकि क्वालिफ़ाइंग मुक़ाबले 1 और 2 फ़रवरी को खेले जाएंगे।