पेरिस 2024 ओलंपिक मुक्केबाजी: प्रीति पवार ने सर्वसम्मत निर्णय से पहला मुकाबला जीता, प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

द्वारा रितेश जायसवाल
2 मिनट|
Indian boxer Preeti Pawar.
फोटो क्रेडिट Hangzhou2022.cn

भारत की प्रीति पवार ने रविवार को नॉर्थ पेरिस एरिना में वियतनाम की वो थी किम अन्ह पर 5-0 के सर्व-सम्मत निर्णय से जीत के साथ पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं के 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 बॉक्सिंग इवेंट में प्रवेश कर लिया।

पिछले साल एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली 20 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने धीमी शुरुआत के बाद वापसी की और पहले दौर के अंतिम मिनट में कुछ ज़बरदस्त पंच लगाए। हालांकि, 3-2 के स्प्लिट डिसीज़न से फैसला छह बार की वियतनामी राष्ट्रीय चैंपियन वो थी किम अन्ह के हक में रहा।

पवार ने दूसरे राउंड की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की और कुछ दमदार हुक और जैब मुक्कों के तालमेल से दूसरा राउंड जीत लिया।

भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में आक्रामक अंदाज़ में प्रवेश किया और शुरुआत से ही वो थी किम को बैकफुट पर धकेल दिया। वियतनामी मुक्केबाज डिफेंस में चली गई और प्रीति ने लगातार अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया।

जीत के बाद प्रीति ने कहा, "जब मैं रिंग में गई तो मैं केवल यही सोच रही थी कि मुझे क्या करने की जरूरत है। पहले राउंड में मैं उसकी रेंज को समझना चाह रही थी और उसे अपनी रेंज में लड़ना चाहती थी, लेकिन मैं स्प्लिट डिसीजन से पहला राउंड हार गई। लेकिन फिर मैंने अपनी रणनीति बदल दी। मुझे उस पर और अधिक दबाव डालने की जरूरत थी और दूसरे और तीसरे राउंड में मैंने उसे पीछे हटन के लिए मजबूर किया और मैं मैंने बढ़त बना ली।"

प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रीति पवार का सामना वर्ल्ड नंबर-2 येनी मार्सेला से होगा, जिन्हें पेरिस 2024 के इस इवेंट में दूसरी वरीयता दी गई है।

आपको बता दें, बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में जगह बनाने पर पेरिस 2024 ओलंपिक में पदक पक्का हो जाएगा।

पिछले साल, प्रीति पवार ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में एशियन गेम्स में कांस्य पदक के साथ महिलाओं के 54 किग्रा में भारत के लिए पेरिस 2024 कोटा हासिल किया था।

पेरिस 2024 ओलंपिक में कुल छह भारतीय मुक्केबाज प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन रविवार को अपने राउंड ऑफ 32 मुकाबले में जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोएत्ज़र से भिड़ेंगी।

टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (महिला 75 किग्रा), अमित पंघाल (पुरुष 51 किग्रा), निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा), जैस्मीन लेम्बोरिया (महिला 57 किग्रा) भी आने वाले दिनों में एक्शन में दिखाई देंगे।