बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के सबसे रोमांचक मुकाबलों से एक में स्वीडन ने स्विट्ज़रलैंड को हराते हुए महिला कर्लिंग कांस्य पदक जीत लिया है। इस प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले कई विशेषज्ञों अथवा खेल प्रेमियों ने यह सोचा था कि स्वीडन और स्विट्ज़रलैंड स्वर्ण के लिए मुकाबला करेंगे।
राष्ट्रिय जलीय केंद्र में खेली गई इस प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में स्वीडन अथवा स्विट्ज़रलैंड ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया था लेकिन दोनों ही फाइनल में नहीं पहुंच पाए।
कांस्य पदक मुकाबले में स्वीडन ने शुरू से ही अपने प्रतिद्वंदियों के ऊपर दबाव बना के रखा और लगातार बढ़त लेते रहे। स्विट्ज़रलैंड आसानी से हार मानने वालों में से नहीं थी और उनकी टीम ने मुकाबले के आखरी पलों में स्वीडन की बढ़त को सिर्फ एक अंक कर दिया लेकिन अंत में स्कैंडेनेविया की टीम ने मुकाबले को जीत लिया।
स्वीडन को सेमिफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों हार मिली जबकि स्विट्ज़रलैंड को जापान ने हराया था।