पदक अपडेट: चीन के QI GUANGPU ने फ्रीस्टाइल स्कीइंग में पुरुष एरियल्स का खिताब जीता

घरेलू जमीन पर QI GUANGPU ने 129.00 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए पहला ओलंपिक स्वर्ण अपने नाम किया।

Guangpu Qi of Team China reacts during the Men's Freestyle Skiing Aerials Final 
(2022 Getty Images)

बीजिंग 2022 में पुरुष एरियल्स में नया चैंपियन मिल गया है। फ्रीस्टाइल स्कीइंग के पुरुष एरियल्स के फाइनल में चीन के QI GUANGPU (129.00) ने सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई और अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था।

प्योंगचांग 2018 के चैंपियन यूक्रेन के Oleksandr ABRAMENKO ने 116.50 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता यह उनका पांचवां ओलंपिक है। यूक्रेन का यह बीजिंग 2022 में पहला पदक है। वहीं ROC के Ilia BUROV ने 114.93 के स्कोर के साथ कांस्य पदक झटका। उनके भाई Maxim Burov स्वर्ण पदक के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन वह क्वालीफाई नहीं कर पाए लेकिन Ilia ने अंतिम प्रयास में शानदार छलांग लगाकर कांस्य पदक हासिल किया।

31 वर्षीय चीनी एथलीट ने सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ फाइनल-2 के लिए क्वालीफाई किया था। अपने चौथे ओलंपिक में खेलने उतरे GUANGPU ने सोची 2014 में चौथा स्थान हासिल किया था जबकि प्योंगचांग 2018 और वैंकूवर 2010 में सातवें स्थान पर रहे थे।

एरियल्स में चीन के लिए यह तीसरा पदक है। इससे पहले मिश्रित टीम में टीन ने रजत हासिल किया था जहां Qi Guangpu और Jia Zongyang दोनों टीमों का हिस्सा थे। वहीं महिला एरियल्स में Xu Mengtao ने स्वर्ण पदक जीता था।

से अधिक