शीतकालीन खेलों में नॉर्वे का वर्चस्व देखने को मिलता रहा है और बीजिंग 2022 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। मंगलवार को आयोजित पुरुषों की क्रॉस कंट्री स्कीइंग फ्री स्प्रींट स्पर्धा में नॉर्वे के Johannes Hoesflot KLAEBO ने बाजी मारी और 2:58.06 के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।
वहीं इटली के Federico PELLEGRINO ने KLAEBO को कड़ी टक्कर दी और अंत में मुकाबला बेहद करीबी बन गया लेकिन नॉर्वे के स्टार स्कीयर ने अपनी रफ्तार को बनाए रखी और अंत में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इटालियन स्कीयर PELLEGRINO ने 2:58.32 का समय निकाला और वह रजत पदक हासिल करने में सफल रहे। स्पर्धा का कांस्य आरओसी के Alexander TERENTEV के नाम रहा जिन्होंने 2:59.37 का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
बता दें कि क्रॉस-कंट्री स्कीइंग की उत्पत्ति नॉर्वे में हुई है। नॉर्वे की सफलता में KLAEBO का भी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कई विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के अलावा इससे पहले तीन ओलंपिक स्वर्ण जीते थे। यह उनका चौथा ओलंपिक स्वर्ण है। उन्हें अपने दादा द्वारा प्रशिक्षण मिली है।
उधर रविवार को स्काइथलॉन को बड़े अंतर से जीतने वाले आरओसी के Alexander Bolshunov, फ्री स्प्रींट रेस शुरू नहीं कर पाए. रूस के Sport-Express अखबार ने उनके कोच Yury Borodavko के हवाले से बताया है कि दोनों ने यह फैसला सहमति के साथ लिया ताकि Bolshunov को अगले रेस की तैयारी के लिए थोड़ा आराम मिल सके।