मलेशिया ओपन बैडमिंटन 2022: रोमांचक मुकाबले में एचएस प्रणॉय ने ल्यू डैरेन को 2-1 से हराया
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अगले राउंड में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने सीधे गेम में मलेशिया के मैन वी चोंग और काई वुन ती को हराया।
मलेशिया के कुआलालांपुर में मंगलवार को मलेशिया ओपन 2022 में भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय ने स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी ल्यू डैरेन को 2-1 से हारकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणॉय ने मलेशिया के डैरेन को एक घंटा दो मिनट तक चले मुकाबले में 21-14,17-21,21-18 से हराया।
शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणॉय ने पहले गेम से ही आक्रमक खेल का मुजाहिरा पेश किया। गेम की शुरुआत से ही उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी। बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 21वें नंबर पर काबिज भारतीय शटलर ने लगातार छह अंक हासिल कर विपक्षी खिलाड़ी को दबाव में डाल दिया। इस गेम में उन्होंने अपनी बढ़त को कायम रखा और सात अंक के अंतर से पहले गेम को अपने नाम कर लिया।
स्थानीय शटलर डैरेन ने दूसरे गेम में अपनी लय हासिल की और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ शुरुआती बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद प्रणॉय ने वापसी करते हुए स्कोर को 8-8 की बराबरी पर ला दिया। मैच एक रोमांचक मोड़ ले रहा था और दोनों खिलाड़ी बराबरी के साथ आगे बढ़ रहे थे। लेकिन अंत में मिली बढ़त का फायदा उठाकर मलेशिया के शटलर ने दूसरे गेम में अपनी जीत सुनिश्चित की।
भारतीय टीम के थॉमस कप हीरो प्रणॉय ने तीसरे और निर्णायक गेम में वापसी करते हुए 10-8 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर था, दोनों ही शटलर अंक हासिल करने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे लेकिन प्रणॉय ने अपनी बढ़त का फायदा उठाते हुए इस गेम को जीत कर मैच अपने नाम कर लिया।
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अगले राउंड में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के मैन वी चोंग और काई वुन ती की जोड़ी को 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18,21-11 से हराया।
एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में भारतीय शटलर बी साई प्रणीत को इस टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय शटलर को इंडोनेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15,19-21,21-9 से हार का सामना करना पड़ा।
समीर वर्मा को भी इस प्रतियोगिता के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय शटलर को इस प्रतियोगिता में सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से 49 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-7 से हार झेलनी पड़ी।
महिला युगल इवेंट में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को जापान की चिहारु शीदा और नामी मातसुयामा की जोड़ी से 21-15, 21-11 से हार झेलनी पड़ी। यह मैच 34 मिनट तक चला।
महिला युगल में हरिथा हरिनारायण और आशना रॉय की भारतीय जोड़ी को किम हाई जियोंग और जेओंग ना यूं की दक्षिण कोरिया की जोड़ी से 21-7,21-12 से सीधे गेम में हार मिली।
वहीं मिश्रित युगल में वेंकट प्रसाद और जूही देवांगन की जोड़ी को किम वोन हो और जेओंग ना यूं की जोड़ी से शिकस्त मिली। भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने 22 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि पुरुष एकल इवेंट से भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने अपना नाम वापस ले लिया था। इस टूर्नामेंट में उनको आठवीं वरीयता प्राप्त थी। इसके अलावा विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने भी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप बुधवार को कोर्ट पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।