'मैजिक मैन' David Taylor जीते पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा स्वर्ण, Deepak Punia कांस्य से चूके
यूएसए के David Taylor ने ईरान के Hassan Yazdani को एक उत्कृष्ट स्वर्ण पदक मुक़ाबले में शिकस्त देकर टोक्यो 2020 पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कुश्ती खिताब अपने नाम किया। भारत के Deepak Punia कांस्य पदक मुक़ाबले में पराजित हुए।
फ्रीस्टाइल कुश्ती के इतिहास के सबसे प्रसिद्ध मुक़ाबलों में से एक में जीत हासिल कर के यूएसए के David Taylor पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कुश्ती ओलंपिक चैंपियन बन गए हैं।
अमेरिका के 'मैजिक मैन' ने इस्लामी गणराज्य ईरान के Hassan Yazdani को एक सनसनीखेज़ समाप्ति में 4-3 से पराजित कर ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 का स्वर्ण पदक जीत लिया।
दुनिया के नंबर एक और नंबर दो की टक्कर बराबरी की थी लेकिन अमेरिका के 'मैजिक मैन' ने 'जुयबर के तेंदुए' को हराकर ओलंपिक ताज अपने नाम किया।
भारत के Deepak Punia अपने ओलंपिक पदार्पण पर कांस्य पदक हासिल करने से चंद सेकंड दूर थे – लेकिन सैन मारिनो के Myles Nazem Amine ने आखिरी पलों में स्कोर को पलटते हुए बाज़ी 4-2 से जीत ली। 34,000 से काम की आबादी वाले देश के लिए टोक्यो 2020 में यह तीसरा पदक है।
पहले कांस्य पदक मुक़ाबले में आरओसी के Artur Naifonov ने उज़्बेकिस्तान के Javrail Shapiev को 2-0 से शिकस्त दी।