रिडीमिक जिमनास्टिक के व्यक्तिगत ऑल राउन्ड वर्ग में रशियन ओलंपिक कमेटी का दो बहने आपस में मुकाबला कर रहीं थीं। Arina Averina और Dina Averina की भिड़ंत आकर्षण का केंद्र बनी हुईं थीं। चार रोटेशन में चले इस फाइनल में – जहां जिमनास्ट ने अलग अलग उपकारों से अपने प्रदर्शन दिखलाया – Dina दूसरे नंबर से रजत ले गईं, तो Arina को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
Dina ने कुल 107.650 अंक जोड़े, तो Arina को 102.100 प्राप्त हुए।
इस्राइल की Linoy Ashram को उनके चार रोटेशन के प्रदर्शन के लिए 107.800 अंकों ने स्वर्ण पदक दिलाया। हालांकि रिबन कार्य करते वक्त उनके हाथ से रिबन छूट गया था, लेकिन जजों ने उनको 23.300 अंक दिए।
बेलारूस की Alina Harnasko ने जी-जान से अच्छा प्रदर्शन दिया तो उन्हे कांस्य पदक मिला। उन्होंने 102.700 अंक प्राप्त किया।