मुंबई मैराथन डिफेंड करने पर होंगी लागेट और अलेमु की नज़रें
2019 मुंबई मैराथन के विजेता साल 2020 में एक बार फिर जीत के मकसद से उतरेंगे।
कोसमास लागेट और वर्कनेश अलेमु दो ऐसे नाम है जिन्होंने मुंबई मैराथन में अपना लोहा मनवाया है। 2020 टाटा मुंबई मैराथन में वे फिर एक बार शिरकत करते दिखेंगे और इस बार वे अपने टाइटल को बचाने का प्रयास भी करते नज़र आएंगे।
IAAF गोल्ड लेबल रोड रेस एशिया की सबसे बड़ी मैराथन दौड़ों में से एक है और विजेता को $45,000 का इनाम मिलता है। इसके साथ ही $15,000 का बोनस भी एक खिलाड़ी जीत सकता है।
बस....दौड़ो
इस सालमुंबई मैराथन में सभी की नज़रें मेंस इवेंट पर रहने वाली हैं। इसकी वजह यह भी है कि इसमें शिरकत करने वाले 14 एथलीट ऐसे हैं जो 2:10.00 के आंकड़ें से तेज़ भाग चुके हैं। इस फेहरिस्त में 9 नाम ऐसे हैं जो कोर्स रिकॉर्ड से तेज़ दौड़ लगा चुके हैं और साथ ही 6 नाम ऐसे है जिन्होंने 2:07.0 के अंदर अपनी रेस समाप्त की है।
इस इवेंट के लिए इथोपिया के 4 और नाम जुड़ें हैं जो कि फील्ड में सबसे तेज़ माने जाते हैं। आइल अबशोरकी अगुवाई में बेशक इन इथोपियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन और निखरकर आएगा। हम आपको बता दें किअबशोरो का सर्वश्रेष्ठ 2:04.23 है। इस आंकड़े से इनकी प्रतिभा का अनुमान लगाना बेहद आसान हो जाता है।
लागेट ने 2019 का खिताब अपने नाम किया था और यह उनके पास 2:09.15 की बेहतरीन टाइमिंग के साथ आया था।
लागेट ने कहा कि “अब जब मैं कोर्स रिकॉर्ड के नज़दीक आ चुका हूं तो मैंने खुद को बेहतर करने पर गौर किया है। मुझे लगता है पिछले संस्करण के मुताबिक़ रेस का पहला हाफ मैं और तेज़ दौड़ सकता हूं।“
मुंबई मैराथन को 17 साल होचुके हैं और लागेट ज़रूर वह दूसरे शख्स बनना चाहेंगे जिसने यह खिताब दो बार लागातार जीता हो। इनसे पहले इन्हीं के हमवतन जॉन केलाई ने यह कारनामा साल 2007 और 2008 में किया है।
अलेमु का रास्ता चुनौतियों भरा
वहीं महिलाओं की बात की जाए तो वर्कनेश अलेमु ने साल 2019 में 2:2.25 की टाइमिंग से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया था। इतना ही नहीं एम्स्टर्डम मैराथन में उन्होंने इसे और भी बेहतर कर लिया।
महिलाओं की प्रतिस्पर्धा भी आसान नहीं होने वाली है। 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 2:28.00 की टाइमिंग के अंदर का प्रदर्शन किया हुआ है। अमाने बेरिसो भी एक ऐसा नाम है जिन्होंने दुबई मैराथन में 2:20.48 का प्रदर्शन किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि 2020 टाटा मुंबई मैराथन में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिलेंगे और ऐसे बहुत से धुरंधर खिलाड़ी हैं जो अपने दमदार प्रदर्शन से इस मैराथन को यादगार बनाने का माद्दा रखते हैं।