स्वर्ण पदक पर निशाना
देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के निशानेबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा। अन्य श्रेणियों में प्रदर्शन करते हुए भारत के इन प्रतिभाशाली शूटर्स ने कई पदक जीते और भारत को फिलहाल पदक तालिका में सबसे ऊपर रहने में मदद की।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन Manu Bhaker और Saurabh Chaudhary की इस जोड़ी ने ईरानी जोड़ी Javad Foroughi and Golnoush Sebghatollahi को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता।
हालांकि, इस जोड़ी ने पहले पांच अलग-अलग विश्व कपों में प्रतिस्पर्धा करते हुए मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते हैं।
खैर इससे पहले, Divyansh Singh Panwar और Elavenil Valarivan की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल जीत भारत को गौरवान्वित किया ।
इसके अलावा, Yashaswini Singh Deswal और Abhishek Verma की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम 3rd-4th प्ले-ऑफ मैच में तुर्की के Sevval Ilayda Tarhan और Ismail Keles को 17-13 से हराकर कांस्य पदक का दावा किया।
स्कीट शूटर्स ने कमाई वाहवाही
सोमवार (22 मार्च) का दिन भारत की स्कीट टीम के लिए भी काफी अच्छा रहा।
जहां एक तरफ भारत की महिला स्कीट टीम (Parninaaz Dhaliwal, Karttiki Shaktawat और Ganemat Sekhon) ने कजाकिस्तान से स्वर्ण पदक मैच 4-6 से हारने के बाद रजत पदक अर्जित किया, वहीं दूसरी ओर पुरुष टीम (Mairaj Khan, Angad Bajwa और Gurjoat Khangura) ने क़तर को 6-2 से मात दे कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
भारत, वर्तमान में कुल 14 पदक के साथ पदक तालिका में सबसे आगे है - अब तक उन्होंने 6 स्वर्ण पदक, चार रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं।
अमेरिका तालिका में सिर्फ छह पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि डेनमार्क 2 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर खड़ा है।