ISSF राइफ़ल/पिस्टल वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारतीय टीमों ने 10 मीटर जूनियर मिक्स्ड टीम पिस्टल में जीता गोल्ड और सिल्वर

10 मीटर पिस्टल जूनियर मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ईशा सिंह और सम्राट राणा की जोड़ी ने शिखा नरवाल और सागर डांगी को 17-15 से हराया।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Esha Singh
(Sports Authority of India)

भारतीय निशानेबाज़ ईशा सिंह और सम्राट राणा ने शनिवार को मिस्र के काहिरा में जारी ISSF राइफ़ल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप 2022 में 10 मीटर पिस्टल जूनियर मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता।

ईशा सिंह और सम्राट राणा ने फ़ाइनल में हमवतन शिखा नरवाल और सागर डांगी को 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

शिखा नरवाल और सागर डांगी ने 580 के स्कोर के साथ क्वालिफ़िकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि ईशा सिंह और सम्राट राणा 579 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह दोनों जोड़ियों ने स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफ़ाई किया।

फ़ाइनल मुक़ाबले में, ईशा सिंह और सम्राट राणा 11-15 से पीछे थे, लेकिन पिछली तीन सीरीज़ जीतकर यादगार वापसी करते हुए स्वर्ण पदक मैच अपने नाम कर लिया। 

वहीं, इस दौरान जर्मन जोड़ी सेलिना बेकर और एंड्रियास कोप्पल और चीन की यियाओ शेन और जुन्हुई लियू ने दो कांस्य पदक जीते।

इस बीच, भारत की रिदम सांगवान महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं, जिसके कारण वो पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल करने से चूक गईं।

रैंकिंग मैच के लिए क्वालीफ़ाई करने के लिए रिदम सांगवान 587 अंकों के साथ क्वालिफ़िकेशन में तीसरे स्थान पर रहीं। 

वहीं रैंकिंग मैच में रिदम सांगवान ने 11 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और इस तरह वो स्वर्ण पदक मैच में आगे नहीं बढ़ सकीं। ईरान की हनियाह रोस्तमियान ने भी 11 का स्कोर बनाया और दोनों एथलीट अंतिम शेष ओलंपिक कोटा के लिए काफी ज़ोर लगाते हुए नज़र आए। 

लेकिन आख़िरी कोटा हनियाह रोस्तमियान ने जीता क्योंकि उन्होंने रिदम सांगवान के 587 स्कोर की तुलना में 588 अंक हासिल किए थे।

भारत ISSF राइफ़ल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप के पदक तालिका में 32 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसमें 12 स्वर्ण, 8 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं। वहीं, चीन 53 पदकों के साथ सबसे ऊपर है।