ISSF राइफ़ल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप: भारत की मिश्रित टीम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक

स्वर्ण पदक मैच में सिमरनप्रीत कौर बराड़ और अनीश को यूक्रेन की टीम से 16-14 से हार का सामना करना पड़ा। काहिरा में जारी ISSF विश्व चैंपियनशिप में भारत ने 26 पदक जीते हैं।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Air pistol generic_GettyImages-1337364398
(Getty Images)

भारत की मिश्रित टीम जोड़ी सिमरनप्रीत कौर बराड़ और अनीश को गुरुवार को मिस्र के काहिरा में आयोजित ISSF राइफ़ल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप 2022 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल फ़ाइनल में यूक्रेन से हार मिली और उन्हें सिर्फ रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

स्वर्ण पदक मैच में सिमरनप्रीत कौर बराड़ और अनीश की जोड़ी ने यूक्रेन के यूलिया कोरोस्टिलोवा और मैक्सिम होरोडीनेट्स को कड़ी टक्कर देते हुए आखिर तक अंक की बराबरी की। लेकिन यूक्रेनी जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए फ़ाइनल सीरीज़ अपने नाम कर ली।  

भले ही युवा भारतीय निशानेबाज़ जोड़ी बार-बार खेल में पिछड़ती रही लेकिन 15वीं और फ़ाइनल सीरीज़ में हारने से पहले मैच को टाई करने के लिए 6-6, 9-9, 11-11 से और अंत में 14-14 से  वापसी की और आखिर में मैच टाई करने के लिए 14-14 से बराबरी की। 

स्वर्ण पदक मैच में अनीश ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने 15 सीरीज़ में 7 परफेक्ट फाइव दर्ज किए।

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वालीफाइंग स्टेज 1 में क्रमश: 575 अंक और 383 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रही थी, जिसकी बदौलत टीम ने स्वर्ण पदक मैच में अपना स्थान पक्का किया।

अन्य भारतीय जोड़ी रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू ने स्टेज 1 में 560 के स्कोर के साथ स्टेज 2 में जगह बनाई, लेकिन पांचवें स्थान पर रहने के बाद पदक मैच में स्थान हासिल नहीं कर पाए। स्टेज 2 से शीर्ष चार टीमों ने पदक मैचों के लिए अपना स्थान पक्का किया।

काहिरा मीट में भारत के पदकों की संख्या 26 है। जिनमें 10 स्वर्ण, 6 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं और इसके साथ ही तालिका में भारत, चीन के पीछे दूसरे स्थान पर काबिज़ है। चीन के पास 46 पदक हैं, जिसमें 21 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

वहीं, गुरुवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3P) प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी तीन भारतीय निशानेबाज़ एलिमिनेशन रिले स्टेज से अपनी जगह बनाने के बाद इस इवेंट में पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा स्थानों के लिए विवाद में रहे।

अंजुम मौदगिल 587 अंकों के साथ रिले में चौथे स्थान पर रहीं, जबकि सिफ्ट कौर समरा 585 अंक के साथ एलिमिनेशन रिले 2 में 7वें स्थान पर रहीं।

बता दें कि इस इवेंट के शीर्ष चार निशानेबाज़ पेरिस 2024 ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए कोटा स्थान हासिल करेंगे।