यह मेरे बारे में नहीं है: ISL में ATK मोहन बागान के खिलाफ मिली जीत के बाद खालिद जमील के अलफ़ाज़

ATK मोहन बागान को मैदान में पस्त करने के बाद नॉर्थईस्ट एफसी ने ISL में खालिद जमील की कोचिंग में लगातार दो जीत दर्ज की हैं।

3 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
NorthEast United FC upset ATK Mohun Bagan in the ISL. Photo: ISL Media

खालिद जमील (Khalid Jamil) की कोचिंग के अंडर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (NorthEast United FC) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने इंडियन सुपर लीग (Indian Super League – ISL) 2020 में मंगलवार को एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) को 2-1 से मात दी।

पुर्तगाल के आक्रामक फुटबॉलर लुइस मचाडो (Luis Machado) बे नॉर्थईस्ट को बढ़त दिलाई, हालांकि इसके बाद रॉय कृष्णा (Roy Krishna) ने ATK के लिए गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया।

इसके बाद कप्तान फेडेरिको गैलेगो (Federico Gallego) ने मोर्चा संभालते हुए अंत के कुछ मिनटों में गोल दागा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने एक अच्छे मुकाबले में ATK मोहन बागान के उपर जीत दर्ज की। वहीं यह हार ATK मोहन बागान के लिए इस संस्करण की तीसरी हार साबित हुई।

अपने 7 मुकाबलों में जीत की देहलीज़ को न लांग पा रही नार्थईस्ट एफसी ने स्पेनिश कोच जेरार्ड नुस (Gerard Nus) के साथ संबंध तोड़ते हुए खालिद जमील को नया कोच बनाया जिसके बाद मानों इस टीम की किस्मत बदल सी गई।

जमील के आ जाने से मानों हाईलैंडर्स को एक नई उम्मीद मिली हो और ऐसे में उन्होंने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है और अपने कारवां को नए पंख दिए हैं।

आश्चर्य की बात यह है कि खालिद जमील को ओवेन कोयल (Owen Coyle) और एंटोनियो लोपेज़ (Antonio Lopez) की टीमों के खिलाफ जीत मिल है और यह दोनों वही कोच हैं जो पिछले आईएसएल में एक दूसरे के खिलाफ फाइनल में खड़े थे। ISL में ओवेन कोयल और एंटोनियो लोपेज़ एक अच्छा दर्जा दिया जाता है और उनकी रणनीति को हर कोई बेहतरीन ही बताता है।

ISL एक ऐसी प्रतियोगिता है जहां बाहरी मुल्क के कोचों का दबदबा बना हुआ है और ऐसे में इस राह पर जीत अपनी झोली में डालने खालिद जमील कहीं न कहीं भारतीय कोच की छवि को भी सुधार रहे हैं।

मुकाबले के बाद प्रेस कांफेरेंस के दौरान कोच खालिद जमील ने कहा “यह मेरे बारे में नहीं है। यह खिलाड़ियों के बारे में है। मैंने उन्हें प्रेरणा दी है और वह अपना स्वाभाविक खेल खेल रहे थे। बस यही।”

बेहतर परिणाम खिलाड़ियों और जो भी टीम के साथ जुड़ा हुआ है उसकी वजह से आया है।”

लगातार दो जीत के बाद नार्थईस्ट एफसी ने चौथे स्थान पर विराजमान हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) जितने ही अंक बटोर लिए हैं और अब वह ISL प्लेऑफ की रेस में भी शामिल हो गए हैं।

फिलहाल भारतीय कोच अभी बहुत आगे का नहीं सोचना चाहते और इस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा “हम टेबल की नहीं सोच रहे हैं। हम अगले मुकाबले की सोच रहे हैं। उसके दो तीन मुकाबलों के बाद हम यह सोचेंगे। हम किसी भी अच्छी टीम को हलके में नहीं अंक रहे और ख़ासतौर से तब जब हम मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) जैसी टीम के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेंगे। हम एक एक मुकाबले के बारे में सोचेंगे।

ISL 2020-21 नॉर्थईस्ट यूनाइटेड बनाम मुंबई सिटी एफसी का मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा।

मुख्य तस्वीर: ISL मीडिया