इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोना का वार: स्थगित हुआ इंडिया का त्योहार
कई खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से IPL को स्थगित कर दिया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुछ खिलाड़ी और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बरें आई थी और मंगलार को इसके स्थगित होने पर पुष्टि लगा दी गई है
भारत में लगातार कोरोना के मामलों के बढ़ने के बावजूद बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India – BCCI) ने इस लीग को जारी रखने का फैसला किया था।
टीम के खिलाड़ियों और अन्य लोगों को बायो-बबल में डाला गया था ताकि वह इस महामारी से बचे रहें और इवेंट पर इसका किसी भी तरह से प्रभाव न पड़ सके।
गौरतलब है कि 56 लीग मुकाबलों में से 29 खेले जा चुके थे और अभी आगे का दौर खेलना बाकी थाइसी बीच पिछले कुछ दिनों में चीज़ों ने तेज़ी से करवट बदली है और खिलाड़ियों समेत, कोच, स्टाफ को भी कारों पॉजिटिव पाया गया था और यही लीग को स्थगित करने की बड़ी वजह है।
BCCI की स्टेटमेंट के अनुसार “BCCI खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अन्य सदस्यों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहता। यह निर्णय सभी हितधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।”
कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला सोमवार को नरेंदर मोदी स्टेडियम में खेला जाना था और यह IPL 2021 का पहला मुकाबला बना जिसे पोस्टपोन किया गया था। गौरतलब है कि KKR के खेमे से वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वार्रिएर (Sandeep Warrier) के कोरोना पोज़िटिव हो जाने की वजह से यह निर्णय लिया गया था। इनके साथ कुछ अन्य सदस्य भी इसकी चपेट में आए थे।
साथ ही बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे थे। CSK के बोलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipathy Balaji) के कोरोना पॉजिटिव हो जाने की वजह से इस टीम के खिलाड़ियों को भी क्वारंटाइन में डाल दिया गया था।
इसके बाद IPL बबल ज़्यादा कमज़ोर तब हुआ जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और देल्ही कैपिटल्स के अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी इस महामारी से बच न सके।
BCCI की दी हुई रिलीज़ के अनुसार “यह मुश्किल समय है, ख़ासतौर से भारत में और हम इसे दूर करने के लिए कुछ सकारात्मक माहौल लाना चाहते थे। हालांकि अब टूर्नामेंट को सस्पेंड कर दिया गया है और सभी लोग अपने परिवार और प्रियजनों के पास लौट जाएंगे।
BCCI ने यह भी वादा किया कि IPL 2021 में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के लिए पूरा इंतज़ाम करेंगे। ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों का ज़िम्मा भी भारतीय संगठन के उपर ही हफिलहाल BCCI ने प्रतियोगिता के दोबारा शुरू होने के बारे में कुछ नहीं बताया है।
भारत में रोज़ाना केसों की गिनती बढ़ रही है और 24 अप्रैल को 300,000 केस भी दर्ज किए गए थे। तब से लेकर अब तक इस संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी की वजह से देश के हाल बिगड़ते जा रहे हैं।
क्रिकेट की दुनिया के अलावा और भी एथलीटों के लिए यह महामारी बुरे संकेत लाई है। पूर्व ओलंपियन और वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाले जयंत तालुकदार (Jayant Talukdar) को भी पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें इलाज के लिए ICU में रखा गया है।
इससे पहले टोक्यो जाने वाले एथलीट सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur), प्रियांका गोस्वामी (Priyanka Goswami) और अविनाश साबले (Avinash Sable) समेत भारतीय वुमेंस हॉकी टीम के 6 सदस्यों को भी पॉजिटिव पाया गया था।