टोक्यो 2020 की तैयरियों के लिए गीता फ़ोगाट चढ़ेंगी नेशनल रेसलिंग की सीढ़ी

2010 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन 62 किग्रा भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। वहीं साक्षी मलिक को भी एक्शन में देखा जाएगा।

2 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
कॉमनवेल्थ गेम्स में रेसलिंग का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं गीता फ़ोगाट

भारतीय दिग्गज पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) आने वाले नेशनल ट्रायल्स का हिस्सा बन सकती हैं। इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन उनका लक्ष्य एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स के नज़दीक जाना होगा।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Wrestling Federation of India – WFI) ने यह पुष्टि कर दी है कि इस बार इस इवेंट का आयोजन 22 मार्च से होगा। इसे लखनऊ ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Sports Authority of India – SAI) में खेला जाएगा और इसमें 53 किग्रा भारवर्ग में अभी कुछ खली स्थान हैं जिस पर पहलवानों की नज़र ज़रूर होगी।

रेसलिंग टीवी से बात करते हुए डब्लूएफआई असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर (Vinod Tomar) ने कहा “कैंप में जितने भी पहलवान हैं वह सभी प्रतिस्पर्धा करेंगे। उनके अलावा और कोई भी है जो ट्रायल्स का हिस्सा होना चाहता है तो उन्हें WFI को आवेदन करना पड़ेगा।”

इस साल की शुरुआत में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ज़्यादा सफल प्रदर्शन न करने वाली एशियन चैंपियन दिव्या काकरण (Divya Kakran) 68 किग्रा भारवर्ग में खेलती नज़र आएंगी। साथ ही नेशनल चैंपियन सोनम मलिक (Sonam Malik), साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और गीता फोगाट भी 62 किग्रा में अपना जौहर दिखाते हुए नज़र आ सकती हैं।

62 किग्रा में सोनम मलिक को एक काबिल प्रतिद्वंदी माना जाता है और उन्होंने ओलंपिक साल की शुरुआत नेशनल मीट को जीत कर की है। साथ ही यह 18 वर्षीय भारतीय रेसलर रोम में हुई मैटियो पेलिकोन मीट में चोट के चलते बाहर हो गईं थी।

वहीं 32 वर्षीय गीता फोगाट जो अभी दिसंबर 2019 में माँ बनीं हैं वह भी कमबैक के लिए तैयार हैं। वह नेशन कैंप का हिस्सा ओलंपिक की उम्मीद को रोशन करने के लिए बन गईं हैं।

ग़ौरतलब है कि गीता लंदन गेम्स 2012 में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर थी। वह पहली भारतीय महिला थीं जिन्होनें 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक का पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गया है। सीनियर नेशल इवेंट के फाइनल में हार का सामना करने के बाद इस रेसलर ने मैटियो पेलिकोन से अपना नाम वापस ले लिया था।

वहीं एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए पुरुषों की टीम का चयन हो चुका है और साथ ही नेशनल ट्रायल्स के लिए पहलवानों की पुष्टि कर दी गई है।

नेशनल चैंपियन संदीप सिंह मान (Sandeep Singh Mann) 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग को लीड करेंगे तो वहीं सत्यव्रत कादियान (Satyawart Kadian) और सुमित मलिक (Sumit Malik 97) और 135 का हिस्सा होंगे।