भारत ने उज़्बेकिस्तान को हराकर एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

भारतीय वॉलीबॉल टीम के अब नौवें से 12वें स्थान के बीच रहना तय है। भारत ने पिछले मैच में कुवैत को हराया था।

2 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
Indian volleyball team
(Asian Volleyball Confederation)

मेंस इंडियन वॉलीबॉल टीम ने शुक्रवार को जापान के फुनाबाशी एरिना में एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021 में उज्बेकिस्तान को 3-0 (25-19, 25-13, 25-22) से हराया।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने प्रतियोगिता में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इसके चलते अब हर दो साल में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के नौवें से 12वें स्थान के बीच रहना तय हो गया है।

भारतीय वॉलीबॉल टीम पहले बहरीन, जापान और कतर से हारकर ग्रुप-ए में सबसे निचले पायदान पर रही थी। जबकि ग्रुप में शीर्ष दो में रहने वाले जापान और कतर ने अंतिम आठ में जगह बनाई। इसके बाद से भारत नौवें से 16वें स्थान के बीच सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने के लिए क्लासिफिकेशन राउंड में खेल रहा है।

क्लासिफिकेशन राउंड के ग्रुप जी में बहरीन, कुवैत और उज्बेकिस्तान के साथ भारत ने इस पूल में दूसरे स्थान पर रहने के लिए दो जीत दर्ज की हैं। अब भारत अपने अगले मुकाबले में शनिवार को नौवें से 12वें स्थान के बीच सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने के लिए सेमीफाइनल में सऊदी अरब से भिड़ेगा।

कुवैत के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद, भारत ने उज़्बेकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भी सीधे सेटों में जीत हासिल की।

भारत के विनीत कुमार (Vinit Kumar), 15 प्वाइंट के साथ मैच के सर्वोच्च स्कोरर रहे। राय अश्वल (Rai Ashwal) ने भी उनका साथ देते हुए 13 प्वाइंट हासिल किए।

उज्बेकिस्तान की ओर से सोबिरोव अखरोरजोन (Sobirov Akhrorjon) ने 15 प्वाइंट लेकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम का कोई अन्य साथी उनकी तरह दोहरे अंकों में स्कोर नहीं कर सका।

इस जीत के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (FIVB) की मेंस रैंकिंग में 82 से 79वें स्थान पर पहुंच गया है।

एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2005 में देखने को मिला था, जब बॉलीबॉल टीम चौथे स्थान पर रही थी। 2019 में हुए पिछले संस्करण में भारत आठवें स्थान पर रहा था।