कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स से पहले शरत कमल ने करवाई सर्जरी
आठ कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल और दो एशियन गेम्स मेडल जीतने वाले 39 वर्षीय खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी पिछले आठ महीनों से एड़ी में दर्द होने के चलते काफी परेशान थे।
चार बार के ओलंपियन और भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने अपनी एड़ी की सर्जरी करवाई है। वह पिछले कई महीनों से एड़ी की दर्द से जूझ रहे थे।
39 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने सोमवार को अपने शोसल मीडिया पेज पर हॉस्पिटल की बेड से एक फोटो साझा करते हुए अपनी सर्जरी के बारे में बताया।
शरत ने पोस्ट में लिखा, “पिछले आठ महीने से मैं अपनी एड़ी की दर्द से जूझ रहा था, पिछले तीन महीनों में दर्द और भी गंभीर हो गया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद यह इलाज करना सही रहा, अब अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स की तैयारी शुरु होगी।”
शीर्ष वरियता प्राप्त भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत ने नवंबर में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया था जहां वह पहले ही दौर में बाहर हो गए थे।
वर्ल्ड नंबर 32 शरत का कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 2006 में मेलबर्न में आयोजित CWG के सिंगल इवेंट में एक गोल्ड मेडल सहीत आठ मेडल अपने नाम किया था।
एशियन गेम्स में भी शरत ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स का अगला संस्करण अगले साल जुलाई-अगस्त में बर्मिंघम में खेला जाएगा वहीं सितंबर में झेजियांग के हांग्जो मे एशियन गेम्स का आयोजन किया जाएगा।