डांस, किताब और कूकिंग के सहारे मनिका बत्रा काट रहीं हैं अपना समय
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी से हम सभी को मिलकर लड़ना होगा, यह केवल सरकार की ही ज़िम्मेदारी नहीं है।
जब देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण लॉकडाउन का ऐलान हुृआ तो भारतीय स्टार पैडलर मनिका बत्रा (Manika Batra) उस समय पुणे में थी। 24 साल की इस खिलाड़ी के पास नई दिल्ली स्थित अपने घर जाने का कोई मौक़ा ही नहीं था, अब तो लॉकडाउन की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है।
इस खिलाड़ी की ट्रेनिंग की सुविधा और जिम तक बंद है। अब हर जगह प्रतिबंधित होने की वजह से इस खिलाड़ी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं देश के बाकी खिलाड़ियों की तरह भारतीय टेबल टेनिस अपने पुणे स्थित फ्लैट तक सीमित है।
अब किसी को भी भविष्य के बारे में नहीं पता है और न ही ये पता है कि आगे क्या होने वाला है, इस पल में हर कोई मानसिक तनाव में आ जाता है लेकिन मनिका बत्रा इस समय अपनी मानसिक मजबूती दिखा रही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे कॉलम में उन्होंने कहा कि “ये एक ऐसा समय है, जहां सभी लोगों को एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ना होगा। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने कहा कि जब और जहां भी इंसान परेशान होता है तो यह काफी तकलीफ़ भरा होता है”।
**[
](https://www.olympicchannel.com/en/athletes/detail/manika-batra/)**मानवता के लिए लड़ाई
इस खिलाड़ी ने कहा कि “इस लड़ाई में सभी को अपना योगदान देना होगा, अकेली सरकार इस कोविड-19 से नहीं लड़ सकती, उन्हें भी सभी सपोर्ट चाहिए।”
मनिका बत्रा घर पर ही फिट रहने के लिए कुछ ना कुछ करती रहती हैं, इसके अलावा वह अपने सभी शौक भी पूरे कर रही हैं, जिसके लिए उन्हें पहले समय ही नहीं मिलता था।
हिंदुस्तान टाइम्स को उन्होंने बताया कि “मैं अपने कमरे और अपार्टमेंट की बालकनी में स्किपिंग, स्ट्रेचिंग और सामान्य व्यायाम करता हूँ। यह एक सुरक्षित वातावरण है"। अपनी शारीरिक स्ट्रेचिंग करने के अलावा ये भारतीय स्टार खिलाड़ी अपने शौक भी पूरे कर रही हैं।
मनिका बत्रा ने बताया कि इन दिनों मैं किताबें पढ़ रही हूं। मैं वेक्स किंग की ‘गुड वाइब्स, गुड लाइफ’ (Good Vibes, Good Life) पढ़ रही हूं। मैं इसे पहले खत्म करना चाहती हूं और उसके बाद जैफ किलर की ‘दी विनिंग एटीट्यूड’ (The Winning Attitude) को शुरू करूंगी। इसके अलावा मैं कई फिल्में भी देखूंगी, खासकर आलिया भट्ट की क्योंकि वह मुझे बहुत पसंद है। इसके बाद फिर डांस भी करूंगी।”
“I have been dancing again. It’s good exercise too. And cooking is something I have added to my routine for the first time. I tried to cook paneer because I love it. I have come to realise I may not be a bad cook because I made it well. I tried my hand at some pasta too,” she elaborated.