एशियन आर्चरी चैंपियनशिप 2021: भारत की 16 सदस्यीय टीम में अकेले ओलंपियन हैं प्रवीण जाधव

नए राष्ट्रीय चैंपियन पार्थ सालुंखे ने भी टीम में जगह बनाई है। वहीं, एशियन आर्चरी चैंपियनशिप 2021 अगले महीने बांग्लादेश में आयोजित की जाएगी।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
India squad for 2021 Asian Archery Championship
(Archery Association of India)

टोक्यो ओलंपियन प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) ने 2021 एशियन आर्चरी चैंपियनशिप (Asian archery championship) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई। दरअसल, उन्होंने सोमवार को जमशेदपुर में सेलेक्शन ट्रायल के दौरान मेंस रिकर्व के शीर्ष चार में समाप्त करते हुए अपनी जगह बनाने में सफल हुए।

टोक्यो 2020 से वापस आने के बाद प्रवीण जाधव के लिए यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा। यह एशियन चैंपियनशिप नवंबर में बांग्लादेश के ढाका में आयोजित की जाएगी। बता दें कि 25 वर्षीय खिलाड़ी पिछले महीने यूएसए में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से चूक गए थे।

प्रवीण जाधव के साथ नेशनल चैंपियन पार्थ सालुंखे (Parth Salunkhe) ने भी कॉन्टिनेंटल शोपीस में अपनी जगह पक्की की है। मेंस रिकर्व टीम में नेशनल उपविजेता सुखचैन सिंह (Sukhchain Singh) और कपिल (Kapil) सहित अन्य तीरंदाज हैं।

वहीं, महिलाओं की राष्ट्रीय विजेता दीप्ति कुमारी (Dipti Kumari) जो कि सेलेक्शन ट्रायल में अपना विजयी क्रम जारी नहीं रख सकीं और जगह बनाने से चूक गईं।

मौजूदा युवा वर्ल्ड चैंपियन कोमलिका बारी (Komalika Bari), अंकिता भकत (Ankita Bhakat), रिद्धि फोर (Ridhi Phor) और मधु वेदवान (Madhu Vedwan), इन चार तीरंदाजों ने वूमेंस रिकर्व टीम में जगह बनाई है। आपको बताते चलें कि कोमलिका, अंकिता और रिद्धि ने 2021 विश्व चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

इसके साथ ही वूमेंस कंपाउंड टीम में भी ऐसी ही कहानी थी। जहां विश्व रजत पदक विजेता और राष्ट्रीय चैंपियन ज्योति सुरेखा वेन्नम (Jyothi Surekha Vennam) के साथ टीम की साथी मुस्कान किरार (Muskan Kirar), प्रिया गुर्जर (Priya Gurjar) और परनीत कौर (Parneet Kaur) शामिल थीं। यही नहीं ज्योति, मुस्कान और प्रिया की तिकड़ी ने सितंबर में वर्ल्ड इवेंट में टीम रजत पदक जीता था।

इस बीच, पूर्व एशियाई चैंपियन अभिषेक वर्मा ने कॉन्टिनेंटल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना पर्पल पैच हासिल किया। उनके साथ मेंस कंपाउंड टीम में ऋषभ यादव, अमन सैनी और मोहित शामिल होंगे।

नेशनल से प्रत्येक कैटेगरी में टॉप-16 तीरंदाजों ने सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया

2021 आर्चरी एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम

रिकर्व मेन

प्रवीण जाधव, पार्थ सालुंखे, सुखचैन सिंह और कपिल

रिकर्व वूमेन

कोमलिका बारी, अंकिता भक्त, रिद्धि फोर और मधु वेदवान

कंपाउंड मेन

अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव, अमन सैनी और मोहित

कंपाउंड वूमेन

ज्योति वेन्नम, मुस्कान किरार, प्रिया गुर्जर और परनीत कौर