ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स रोइंग के लिए भारत ने की नई टीम की घोषणा

एशियन गेम्स के पदक विजेता और ओलंपियन दत्तू भोकानल और सवर्ण सिंह को टोक्यो में होने वाले एशियन ओलंपिक क्वालिफाइंग रेगाटा के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

2 मिनटद्वारा विवेक कुमार सिंह
rowing
(2020 Getty Images)

भारत 5 से 7 मई तक टोक्यो में होने वाले एशियन और ओशिनिया कॉन्टिनेंटल ओलंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा के लिए नए अंदाज में नज़र आएगा।

नौ सदस्यीय भारतीय टीम में जाकर खान (Jakar Khan) (सिंगल स्कल्स), अर्जुन लाल जाट (Arjun Lal Jat) (डबल स्कल्स), अरविंद सिंह (Arvind Singh) (डबल स्कल्स), सुनील अत्री (Sunil Attri) (सिंगल और डबल स्कल्स) और पुरुष हाफ में शांतनु कुमार (Shantanu Kumar) (पैरा) शामिल हैं।

खुशप्रीत कौर (Khushpreet Kaur) (सिंगल स्कल्स), विंध्या सनत (Vindhya Sankat) (डबल स्कल्स), रुक्मणी डांगी (Rukmani Dangi) (डबल स्कल्स), और सोना कीर (Sona Keer) (सिंगल और डबल स्कल्स) महिलाओं के इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस टीम के इस्माइल बेग मुख्य कोच हैं।

टीम मैनेजमेंट ने 2018 एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोवर्स को टीम से बाहर रखा है। जहां भारतीय रोवर्स ने एक इवेंट में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते थे। 

कई अलग अलग वजह से एशियन क्वालिफायर की टीम से रियो 2016 ओलंपियन दत्तू भोकानल (Dattu Bhokanal) और दो बार के एशियन गेम्स पदक विजेता और 2012 के लंदन ओलंपिक के ओलंपियन सवर्ण सिंह (Sawarn Singh) को बाहर रखा गया है।

जबकि दत्तू भोकानाल को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाई गई है, जबकि कैंप में सवर्ण सिंह को खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है।

दक्षिण कोरिया के चुंगजू में 2019 एशियन चैंपियनशिप के बाद ये भारतीय रोइंग टीम की पहली प्रतियोगिता होगी।

भारतीय रोइंग टीम पिछले कुछ महीनों से पुणे में आर्मी रोइंग नोड (ARN) में ट्रेनिंग कर रही है, जहां टीम को बायो-बबल्स में रखा गया है। 

पावरहाउस चीन को भी अबी टोक्यो खेलों के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करनी है, ऐसे में एशियन क्वालिफायर्स भारतीय टीम के लिए एक कठिन परीक्षा होने वाली है।

“हम पुरुष और महिला, दोनों वर्गों में क्वालिफिकेशन के लिए प्रयास कर रहे हैं।”

कोच इस्माइल बेग ने स्पोर्ट्सव्यू को बताया, "ये टोक्यो में एक कठिन इवेंट होने जा रही है लेकिन मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम अच्छा कर सकती है।"

अगर भारतीय टीम एशियन क्वालिफायर्स में टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफिकेशन हासिल नहीं कर पाती है, तो उसके पास 16 से 18 मई तक स्विट्जरलैंड के ल्यूसर्न में होने वाले फाइनल क्वालिफिकेशन रेगाटा में टोक्यो का टिकट हासिल करने का आखिरी मौका होगा।

से अधिक