40 साल की उम्र में कोरोना के कारण जिदंगी की जंग हारीं भारतीय हॉकी अंपायर अनुपमा पंचमिंदा

हॉकी इंडिया ने सूचित किया कि बेंगलरु की रहने वाली अनुपमा पंचमिंदा को कोरोना की परेशानियों से जूझना पड़ रहा था।

2 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Hockey umpire Anupama Punchimanda

भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी अंपायरों में से एक अनुपमा पंचमिंदा (Anupama Punchimanda) रविवार को बेंगलुरु में कोविड-19 से लड़ाई हार गईं।

राष्ट्रीय स्तर की  पूर्व खिलाड़ी पंचमिंदा ने अपने करियर की शुरुआत में ही अंपायरिंग का रास्ता चुन लिया था। इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग में बहुत नाम कमाया।

अनुपमा को साल 2005 में सैंटियागो चिली में हुए जूनियर महिला विश्व कप, साल 2013 में नई दिल्ली में हुए  हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड II और 2013 में हुए कुआलालंपुर में महिला एशिया कप जैसे कई बड़े इवेंट में अंपायरिंग करते देखा गया।

 हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बम ने एक बयान में कहा, "अनुपमा पंचमिंदा बहुत प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अंपायर बनने वाली भारत की पहली कुछ महिलाओं में से एक थीं।"

इसके अलावा उन्होंने कहा कि "हॉकी इंडिया उनके परिवार और दोस्तों के दुख में शामिल है। हम अनुपमा के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

पंचमिंदा से कुछ दिन पहले भारत के पूर्व फुटबॉलर और ओलंपियन अहमद हुसैन (Ahmed Hussain) का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है। भारत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 18 अप्रैल को भारत में 1,801,316 एक्टिव केस हैं और अब तक 177,150 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है।