भारतीय गोल्फर और 4 बार यूरोपीय टूर जीतने वाले एसएसपी चौरसिया (SSP Chawrasia) 31 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में वह कोलकाता के अपने घर में क्वारंटाइन हैं और वहीं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं।
42 वर्षीय चौरसिया इंग्लैंड टूर के लिए तैयारी कर रहे थे और इसी प्रतियोगिता के लिए जब उन्होंने ब्लड टेस्ट कराया तो उसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
एसएसपी चौरसिया ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा, “मुझमें कोई लक्षण नहीं नज़र आ रहे थे। लेकिन इमिग्रेशन के लिए मुझे COVID टेस्ट कराना पड़ा और उस दौरान शुक्रवार को आई रिपोर्ट में मुझे पॉजिटिव करार दिया गया।”
“मैं मल्टीविटामिन ले रहा हूं और एक दम सही हूं, लेकिन अब देखना यह होगा कि इसकी रिकवरी में कितना समय लगता है।”
ग़ौरतलब है कि चौरसिया कोलकाता के रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान जितने भी लोग उनके निकट आए हैं उन्होंने उन सभी को भी इस बात की जानकारी दे दी है।
“मुझे कोई कमज़ोरी नहीं है, बुखार भी नहीं है और मैं एक्टिव हूं।”
आखिरी बार इस भारतीय गोल्फर ने मार्च में क़तर में हुए यूरोपीय टूर में हिस्सा लिया था और अब वह यूके स्विंग के दौरान 4 इवेंट में खेलने की ओर बढ़ रहे थे। 6 बार के एशियन टूर के विजेता चौरसिया इस कैलेंडर ईयर में केवल 4 ही इवेंट में भाग ले सके हैं और वह सभी एशिया में ही थे। उन्होंने हॉन्ग-कॉन्ग में टाईड-22, सिंगापुर में टाईड-32, ओमान में टाईड-25 और क़तर में टाईड-28 के हवाले से क्वालिफाई कर लिया था।
आपको बता दें, भारतीय गोल्फरों में शुभांकर शर्मा (Shubhankar Sharma) एकमात्र भारतीय गोल्फर हैं जो यूरोपीय टूर में खेल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अर्जुन अटवाल (Arjun Atwal) पीजीए टूर (PGA Tour) का हिस्सा हैं और वह बाराकुडा चैंपियनशिप (Barracuda Championship) में स्पर्धा करते हुए भी दिखाई देंगे। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) की बात करें तो वह नॉर्थ कैरोलिना में होने वाली वीन्धम चैंपियनशिप (Wyndham Championship) पर नज़रें टिकाए हुए हैं।