टोक्यो 2020 ओलंपिक में फेंसिंग: भवानी देवी पर होंगी भारतीय फैंस की नजरें, लाइव देखें

चेन्नई की भवानी देवी टोक्यो 2020 में वूमेंस इंडिविजुअल साबरे इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ओलंपिक फेंसिंग लाइव देखें!

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Bhavani Devi practices in Tokyo.
(SAI Media)

विश्व की 45वें नंबर की सीए भवानी देवी (Bhavani Devi) शनिवार को मकुहारी मेस्से हॉल में फेंसिंग इवेंट के दौरान अपने पहले ओलंपिक में छाप छोड़ने की कोशिश करेंगी।

मार्च में हंगरी के बुडापेस्ट में फेंसिंग विश्व कप में आधिकारिक रैंकिंग पद्धति के माध्यम से एशिया और ओशिनिया के लिए उपलब्ध दो स्थानों में से एक को हासिल करके भवानी ने अपने ओलंपिक सपने को साकार किया।

टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए चेन्नई की ये फेंसर अप्रैल से इटली के लिवोर्नो में कोच निकोला ज़ानोटी के अंडर इतालवी राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर रही थी।

एक फेंसर के रूप में भवानी का अंतर्राष्ट्रीय करियर एक ब्लैक कार्ड (डिसक्वालिफिकेशन) के साथ शुरू हुआ, जब वह साल 2007 में तुर्की में अपने मैच के लिए तीन मिनट देरी से पहुंची थी।

तब से लेकर 27 साल की इस एथलीट ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस दौरान उन्होंने  कैनबरा में 2018 सीनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था, ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय फेंसर थी।

भवानी ने सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की कैट्रिओना थॉमसन (Catriona Thomson) को और फाइनल में इंग्लैंड की एमिली रौक्स (Emily Ruaux) को मात दी थी।

मकुहारी मैस हॉल में 24 जुलाई से फेंसिंग शुरू होगी, जो 1 अगस्त तक चलेगी। इस डिसिप्लिन में कुल 12 स्वर्ण पदक जीतने के अवसर है। फेंसर्स तीन श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। फ़ॉइल, एपी और साबरे। इंडिविजुअल साबरे स्पर्धा में भवानी देवी प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगी।

भवानी के मुकाबले 3 दिन बाद यानी (26 जुलाई) से शुरू होंगे और भारतीय एथलीट टोक्यो में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए कुछ कमाल करना चाहेंगी। फाइनल इसी दिन बाद में होगा।

फ़ॉइल और एपी इंडिविजुअल इवेंट में प्रत्येक में तीन मिनट के तीन राउंड होते हैं। तीन राउंड के अंत में 15 अंक या सबसे अधिक अंक तक पहुंचने वाले पहले फेंसर को विजेता घोषित किया जाता है।

साबरे दो पीरियड में एक ब्रेक के साथ खेला जाता है जब पहला फेंसर आठ अंक तक पहुंचता जाता है।

टोक्यो ओलंपिक में भवानी देवी का शेड्यूल और भारत में मुकाबला शुरू होने का समय

सभी मुक़ाबलों के शुरू होने का शेड्यूल भारतीय समयानुसार (IST) लिखा गया है

सोमवार, 26 जुलाई

वूमेंस साबरे इंडिविजुअल टेबल ऑफ 64- सुबह 5.30 बजे से शुरू

वूमेंस साबरे इंडिविजुअल टेबल ऑफ 32- सुबह 6.25 बजे से शुरू

वूमेंस साबरे इंडिविजुअल टेबल ऑफ 16- सुबह 10.05 बजे से शुरू

वूमेंस साबरे इंडिविजुअल क्वार्टर फाइनल- सुबह 11.55 बजे से शुरू

वूमेंस साबरे इंडिविजुअल सेमीफाइनल- दोपहर 02.30 बजे से शुरू

वूमेंस साबरे इंडिविजुअल ब्रॉंज मेडल बाउट- शाम 4.20 बजे से शुरू

वूमेंस साबरे इंडिविजुअल गोल्ड मेडल बाउट- शाम 5.15 बजे से शुरू

भारत में टोक्यो 2020 ओलंपिक में फेंसिंग कहां देखें?

फैंस भारत में Sony TEN 2, Sony TEN 2 HD, Sony Six और Sony SIX HD टीवी चैनलों पर अंग्रेजी कमेंट्री में टोक्यो 2020 ओलंपिक फेंसिंग टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। वहीं Sony TEN 3, Sony TEN 3 HD, Sony TEN 4 और Sony TEN 4 HD टोक्यो 2020 को क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित करेंगे।

टोक्यो ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी।

सभी तरह के प्रसारण Sony Sports Networks तय करेगा।