टोक्यो 2020: ओलंपिक में हिस्सा ले रहे एथलीटों को सचिन तेंदुलकर का मिला समर्थन, जानिए क्या है उनका खास संदेश
टोक्यो 2020 में हिस्सा ले रहे भारतीय एथलीटों के लिए सचिन ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होने कहा कि पूरा देश आपके साथ है।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम की कोशिशों को सलाम किया है, और खेल में एथलीटों से उनके बेहतर प्रदर्शन की गुहार लगाई है।
टोक्यो 2020 में भारत की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल लगभग 120 एथलीट्स मैदान में उतरेंगे, खेलों का ये महाकुंभ 23 जुलाई से शुरू होगा जो कि 8 अगस्त तक चलेगा। शुक्रवार को होनेवाला ओलंपिक उद्घाटन समारोह नेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है, जो कि मुख्य ओलंपिक स्टेडियम होगा।
Olympics.com द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं टीम इंडिया के ओलंपियनों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने प्रतिष्ठित टोक्यो 2020 खेलों में जगह बनाई है। आपने कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की है, इस दौरान कई प्रोफेशनल और व्यक्तिगत बलिदान भी दिए है, और कई तरह की कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद भी ट्रेनिंग जारी रखी है।"
बता दें कि COVID-19 महामारी की वजह से टोक्यो ओलंपिक खेल एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए थे। इतना ही नहीं महामारी के जोखिमों के बावजूद आइसोलेशन के दौरान एथलीट्स ट्रेनिंग और खेलों के लिए क्वालीफाई और वार्म अप कर रहे हैं।
आगे बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि "अब, आपका वक्त आ गया है, आप सभी टोक्यो में प्रतिस्पर्धा करने के इस अवसर का लाभ उठाएं। इस सफर में हम सभी मजबूत हैं। आप सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।"
आखिरी में तेंदुलकर ने कहा कि “पूरे देश का समर्थन आपके साथ है (पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है)''
भारत, जिसने लंदन 2012 खेलों में छह पदक हासिल किए थे, और पिछले रियो 2016 ओलंपिक में दो पदक जीते थे।
टोक्यो 2020 में इस बार भारत के लिए पदक हासिल करनेवाले कई दावेदार है, जिनमें **पीवी सिंधु (**PV Sindhu), मैरी कॉम (Mary Kom), **नीरज चोपड़ा (**Neeraj Chopra), **बजरंग पुनिया (**Bajrang Punia) , विनेश फोगट (Vinesh Phogat), दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और शूटिंग टीम के कई सदस्य शामिल हैं।