टोक्यो 2020 का टिकट हासिल कर चुकी सिमरनजीत कौर को सरकार की तरफ़ से 5 लाख का इनाम
भारतीय बॉक्सर सिमरनजीत कौर को टोक्यो 2020 की स्थान प्राप्ति के साथ 5 लाख रुपयों का इनाम भी मिला।
भारतीय महिला मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur) को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) द्वारा 5 लाख रुपयों का इनाम दिया जाएगा। 57-60 किग्रा भारवर्ग में 2020 ओलंपिक गेम्स में जगह बनाने वाली सिमरनजीत ने दिलों के साथ इनाम पर भी अपना हक जमाया।
सोमवार को पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (Rana Gurmit Singh Sodhi) के साथ सिमरनजीत और उनका परिवार मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मिला जहां उन्होंने इस भारतीय बॉक्सर की जमकर तारीफ की और टोक्यो 2020 (Tokyo 2020) के लिए उन पर भरोसा भी जताया।इस मुलाकात के दौरान अमरिंदर सिंह ने अपनी दिल की बात सामने रखी और कहा कि वे चाहते हैं कि सभी युवा लड़कियाँ सिमरनजीत कौर से प्रेरणा लें और उंचाइयों को छूने की कोशिश करें।
भारतीय बॉक्सर को सरकार का तोहफ़ा
मुख्यमंत्री ने इस मुक्केबाज़ को आश्वासन दिलाया कि खेल से जुड़ीं सभी सुविधाएँ उन्हें मिलेंगी। घर में इकलौती कमाऊ सदस्य होने के नाते सिमरनजीत कौर ने सरकार से सरकारी नौकरी की गुहार लगाई थी। इस मुलाकात के बाद उन्हें इस बात की चिंता करने की अब कोई ज़रूरत नहीं हैं और माना जा रहा है कि सभी सुविधाओं के साथ-साथ इस युवा के लिए नौकरी का भी प्रबंध किया जायेगाइंडिया टुडे से बात करते हुए सिमरनजीत ने बताया “घर में कमाने वाली मैं अकेली सदस्य हूं। मेरे छोटे भाई अभी तक पढ़ रहे हैं। मेरी बड़ी बहन बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्सेस में काम करती है लेकिन वह शादीशुदा है तो वे अपने पति के साथ अपने घर में रहती है।
नज़र टोक्यो 2020 पर
एशियन बॉक्सिंग क्वालिफ़ायर्स के दौरान सिमरनजीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो 2020 के लिए स्थान पुख्ता किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस युवा का हुनर और जीत की ज़िद उन्हें 2020 ओलंपिक गेम्स में कहां तक लेकर जाती है।