थाईलैंड ओपन में साइना नेहवाल का सफ़र हुआ सामप्त, चिराग-सात्विकसाईराज को भी मिली हार

साइना नेहवाल ने पहला गेम जीता था लेकिन इसके बाद के अगले दोनों गेम में उन्हे हार मिली। किदांबी श्रीकांत भी चोट की वजह से हुए बाहर तो चिराग सात्विकसाईराज की जोड़ी का भी अभियान ख़त्म।

4 मिनटद्वारा सैयद हुसैन
Saina Nehwal. Photo: Badmintonphoto - Courtesy of BWF.
(Badmintonphoto)

भारतीय दिगग्ज महिला शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) गुरुवार को राउंड ऑफ़ 16 के मुक़ाबले में 23-21, 14-21, 16-21 से हारकर योनेक्स थाईलैंड ओपन से बाहर हो गईं। साइना को स्थानीय खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरुंगफ़न (Busanan Ongbamrungphan) के हाथों हार झेलनी पड़ी।

साइना ने इससे पहले अपने शुरुआती मुक़ाबले में पहले दौर में किसोना सेलवादुरे (Kisona Selvaduray) को शानदार अंदाज़ में हराया था, लेकिन गुरुवार को उनकी शुरुआत धीमी रही। साइना पहले गेम में एक समय 0-4 से पीछे हो गईं थीं।

लेकिन इस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने बेहतरीन वापसी की और अपनी प्रतिद्वंदी पर ब्रेक के समय 11-9 की बढ़त बना चुकीं थीं।

30 वर्षीय साइना ने ब्रेक के बाद कुछ प्वाइंट्स गंवाए लेकिन फिर 19-17 की बढ़त भी बना ली थी। इसके बाद बुसानन ने वापसी करते हुए स्कोर 20-20 कर दिया था और फिर एक अंक के साथ 21-20 की बढ़त भी बना ली थी। लेकिन यहां से साइना ने कुछ बेहतरीन बैडमिंटन खेलते हुए अगले लगातार तीन अंक बटोरते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया।

(Badmintonphoto)

दूसरे गेम में साइना ने शुरुआत सकारात्मक की थी लेकिन देखते ही देखते थाईलैंड की शटलर ने अपना दबदबा बना लिया और ब्रेक तक 11-7 की बढ़त अपने नाम कर ली थी।

इसके बाद साइना ने एक के बाद 6 अंक बटोरते हुए स्कोर 13-15 तक ला दिया था। लेकिन पानी के लिए एक छोटे से ब्रेक के बाद बुसानन ने एक बार फिर ख़ुद को संभाला और यहां से फिर लगातार 5 प्वाइंट्स अर्जित करते हुए दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम कर गईं।

तीसरे और निर्णायक गेम में एक बार फिर साइना की शुरुआत धीमी रही और ब्रेक तक वह 7-11 से पीछे हो गईं।

साइना नेहवाल की लय अब पूरी तरह से खो चुकी थी, नतीजा ये हुआ कि थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफ़न ने 21-16 से तीसरा गेम जीतते हुए साइना के सफ़र को यहीं समाप्त कर दिया।

क्वार्टरफ़ाइनल में बुसानन का सामना डेनमार्क की मिया ब्लिशफ़ेल्ट (Mia Blichfeldt) के ख़िलाफ़ होगा, जिन्होंने वर्ल्ड नंबर-7 पीवी सिंधु (PV Sindhu) को शिकस्त दी थी।

मैच के बाद साइना नेहवाल ने कहा, “मैंने पूरी कोशिश की थी और अच्छा कर भी रही थी। लेकिन मुझे लगता है नवंबर में जो मैं कोविड पॉज़िटिव पाई गई थी तो उससे उबरने में समय लगा, हालाँकि तीन हफ़्तों में मैंने जितना हो सकता था उतनी तैयारी की थी। मुझे लगता है इस स्तर पर आपको और भी कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है।”

चिराग-सात्विक की जोड़ी भी बाहर

भारत के लिए गुरुवार को एक और झटका गत विजेता चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रंकारेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) की मेंस डबल्स जोड़ी के रूप में लगा। इस भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर में इंडोनेशिया की दूसरी वरीयता हासिल जोड़ी मोहम्मद अहसन (Mohammad Ahsan) और हेंड्रा सेतिआवन (Hendra Setiawan) के हाथों 19-21, 17-21 से हार नसीब हुई।

चिराग और सात्विकसाईराज की जोड़ी ने पहले गेम में कुछ अच्छी रैलियों के साथ उम्मीद ज़रूर जगाई थी लेकिन अंत में बाज़ी इंडोनेशियाई जोड़ी ने मारी।

जबकि दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने कई ग़लतियां की और इसका फ़ायदा उठाते हुए वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी ने दूसरा गेम और मैच भी अपने नाम कर लिया।

सात्विकसाईराज को इसके बाद भी एक और हार का सामना करना पड़ा जब मिक्स्ड डबल्स में उन्हें उनकी जोड़ीदार अश्विनी पोपनप्पा के साथ चीनी जोड़ी चाँग टक चिंग और एनजी विंग युंग के हाथों हार मिली। भारतीय जोड़ी ने ये मुक़ाबला सीधे गेम में 12-21, 17-21 से गँवा दिया।

इस बीच पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Shrikanth) को मांसपेशियों में ख़िचांव के कारण प्रतियोगिता छोड़नी पड़ी।

श्रीकांत ने अपने पिछले मुक़ाबले में मंगलवार को हमवतन सौरभ वर्मा को शिकस्त दी थी, उनका सामना मलेशिया के आठवीं वरीयता हासिल ली ज़ी जिया (Lee Zii Jia) से प्रस्तावित था।

_ज़्यादा और ताज़ा जानकारी के लिए आप हमारे तीसरे दिन के लाइव ब्लॉग को भी फ़ॉलो कर सकते हैं। _

से अधिक