सात्विक-आश्विन ने स्विस ओपन के दूसरे राउंड में प्रवेश किया
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने फ़ैज़ल-विडजाजा को मात दी। वहीं प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी बाहर हो गए।
भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) ने स्विटज़रलैंड में चल रहे स्विस ओपन के पहले राउंड को जीत लिया है। यह मिक्स्ड डबल्स का मुकाबला मंगलवार ओ खेला गया है।
भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने दूसरी सीड की जोड़ी हाफिज़ फ़ैज़ल (Hafiz Faizal) और ग्लोरिया एमानुएल विडजाजा (Gloria Emanuelle Widjaja) को 21-18, 21-10 से मात दी।
सात्विक-अश्विनी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ यानी 19वीं रैंक हासिल की है। वह पिछले महीने हुई सुपर 1000 थाईलैंड ओपन (Thailand Open) के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने पहली गेम में 5-2 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन उनके प्रतिद्वंदी ने लगातार 4 अंक बटोर लिए।
दोनों ही जोड़ियां इसके बाद एक दूसरे से कड़े सवाल पूछने लगी लेकिन गेम के मध्यांतर तक भारतीय खिलाड़ियों ने 11-9 की बढ़त हासिल की।
सात्विक-अश्विनी ने गेम पॉइंट की मदद से पहली गेम अपने हक में की और अपने कारवां को आगे बढ़ाया।
दूसरे गेम में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। सात्विक-अश्विनी की जोड़ी ने जल्द ही लीड लेकर लेकिन देखते ही देखते फ़ैज़ल-विडराजा ने वापसी की मशाल जलाई। हालांकि इस बार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने परिस्थिति को बेहतर संभाला और 11-6 से अपनी पकड़ मज़बूत कर ली।
सात्विक-अश्विनी ने उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए दूसरे राउंड को भी मुठ्ठी में किया और अपने कारवां को आगे बढ़ाया।
इसके अलावा दूसरे भारतीय मिक्स्ड डबल्स प्रणव जैरी चोपड़ा (Pranaav Jerry Chopra) और एन सिक्की रेड्डी (N Sikki Reddy) को इंग्लैंड के मार्कस एलिस (Marcus Ellis) और लॉरेन स्मिथ (Lauren Smith) ने 21-18, 21-15 से मात दी।
कोरोना वायरस के बाद प्रणव चोपड़ा की यह पहली प्रतियोगिता है। ओलंपिक मेडल विजेता एलिस और उनके जोड़ीदार स्मिथ ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाते हुए लय अपने हाथ में रखी।
चोपड़ा-रेड्डी वापसी करते हुए स्कोर 13-18 तक ले आए लेकिन लीड अभी भी उनके पास नहीं थी। हालांकि इंग्लिश जोड़ी ने ज़्यादा देर करते हुए गेम जीत ली।
दूसरे गेम में इंग्लिश जोड़ी ने आक्रामक तेवर दिखाए जहां मार्कस एलिस ने भारतीय खिलाड़ियों को परखा और नेट से तेज़ शॉट्स मारने लगे। ऐसे में वह भारतीय खिलाड़ियों को पीछे ढ़केलने में भी कामयाब हुए। ऐसे में चोपड़ा-रेड्डी से त्रुटियां भी देखी गईं। भारतीय जोड़ी ने लॉन्ग शॉट्स मार कर अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे की ओर किया ताकि उन्हें समय मिल सके।
इसके बाद एलिस-स्मिथ ने अपने दांव चले और गेम के साथ मुकाबले को भी अपने नाम किया।
स्विस ओपन के दिन 1 की हाईलाइट को हमारे लाइव ब्लॉग पर देखें।