भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने बताई अपने सेल्फ-आइसोलेशन की दास्तां

देशभर में लागू लॉकडाउन में भारतीय शटलर ने यह जान लिया है कि कुकिंग उनके बस की बात नहीं है।

3 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
1983 के बाद 36 सालों में वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं।

नम्बर-1 भारतीय पुरुष शटलर बी साई प्रणीत इस समय टोक्यो ओलंपिक के लिए BWF ओलंपिक क्वालिफिकेशन रैंकिंग सूची में 13वें स्थान पर काबिज़ हैं। बी साई प्रणीत ने साल 2019 का अंत BWF विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता के तौर पर किया। उसके बाद साल 2020 के सत्र के परिणाम उनके लिए मिले-जुले रहे। वह 36 साल बाद 1983 में प्रकाश पादुकोण के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बने।

हालांकि, 27 वर्षीय यह शटलर इस साल राउंड ऑफ-32 से आगे नहीं बढ़ पाए। लेकिन वह एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो पीवी सिंधु (PV Sindhu) के अलावा टोक्यो ओलंपिक के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन सीमा के भीतर हैं।

ओलिंपिक चैनल ने आंध्र प्रदेश के इस शटलर से बात की, जो इस वक्त अपने घर में हैं। वह भारतीय बैडमिंटन टुकड़ी के साथ मार्च के शुरुआत में इंग्लैंड से लौटे थे।

पिछली बार आप इतने लम्बे समय तक घर के अंदर कब रहे थे?

जब भी मैं गंभीर रूप से घायल होता हूं, तभी मैं लंबे समय तक घर के अंदर रहता हूं। क्योंकि ऐसे मामलों में रिकवरी का समय चार से छह सप्ताह तक का होता है।

लेकिन, अगर मेरा हाथ घायल होता है तो मैं धीमे-धीमे चलना और अपने लेग एक्सरसाइज़ को जारी रखता हूं। ठीक ऐसे ही जब पैर में चोट लगती है तो हाथ और अन्य मुमकिन एक्सरसाइज़ करता रहता हूं। हम हमेशा इंजरी ब्रेक के दौरान कुछ न कुछ एक्सरसाइज़ करते रहते हैं।

यह एक नई स्थिति है, जिसका हमने पहले कभी सामना नहीं किया है। हम अपने घरों के बाहर कदम नहीं रख रहे हैं और इसके बारे में कुछ कर भी नहीं सकते हैं।

आप घर पर अपना समय कैसे बिताते हैं?

मैं ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताता हूं। कई बार फिल्में देखता हूं और छोटे-छोटे ट्रेनिंग सत्र भी करता हूं, जो आसानी से घर पर किए जा सकते हैं।

एक नया कौशल जिसे आपने सीखा/आज़माया?

[हंसते हुए] नहीं, ऐसा कुछ नहीं है।

एक घर का काम/घर का वह काम जिसे करने में आपने खुद को असमर्थ पाया हो?

खाना बनाना! मुझे नहीं पता था कि मैं इस काम में इतना बुरा हो सकता हूं। [हंसते हुए]

घर में वर्क-आउट करने का आपका पसंदीदा तरीका क्या है?

मैं अधिक स्ट्रेंथ और कोर अभ्यास करता हूं। कुछ स्टैंडिंग एक्सरसाइज़ और स्किपिंग भी करता हूं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

सेल्फ-आइसोलेशन के खत्म होने के बाद आप पहला काम क्या करेंगे?

मैंने अभी कुछ तय नहीं किया है। पहले इसे खत्म होने दो। मुझे लगता है कि ऐसा होने पर पूरी दुनिया अपने घरों से बाहर आ जाएगी।

एक टीवी सीरीज़ या पुस्तक जो आपको बहुत अच्छी लगी?

मैं फिलहाल कोई सीरीज़ नहीं देख रहा हूं। मैं ज्यादातर टीवी देखता हूं और उस समय जो भी टेलीकास्ट होता है, उसे देखता हूं। मैं कुछ वेब सीरीज़ और कुछ खास तभी देखता हूं, जब मैं घर से दूर होता हूं या सफर कर रहा होता हूं। फिलहाल, मैं टीवी पर जो भी आता है उसे देखता हूं और समय-समय पर कुछ कॉमेडी शो भी देखता हूं।

एक व्यक्ति जिसे आपने सबसे अधिक वीडियो-कॉल किया है?

मैं अपने चचेरे भाइयों और बहनों के साथ कई बार वीडियो कॉल करता हूं। कभी-कभी वह कॉल करते हैं, और हम अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं। लेकिन, किसी और के साथ ऐसा कुछ नहीं करता हूं।

लॉकडाउन के समय आपकी डाइट क्या रही है?

मेरी डाइट बहुत बदल गई है। सच कहूं तो कभी-कभी मैं ज्यादा खाना नहीं खाने के बारे में भी सोचता हूं।

से अधिक