टोक्यो 2020: आसान ड्रॉ के साथ पीवी सिंधु को मिल सकती है मिया ब्लिचफेल्ट से चुनौती, चिराग-सात्विक की राह मुश्किल

अपने ग्रुप में पीवी सिंधु हांगकांग और इस्राइल से भिड़ेंगी। ग्रुप बी में साई प्रणीत को नीदरलैंड और इजरायल से मिलेगी तगड़ी चुनौती।

2 मिनटद्वारा अभिषेक गिरी
पीवी सिंधु
(Getty Images)

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) को टोक्यो ओलंपिक में महिला सिंगल्स के ग्रुप जे में रखा गया है। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरूआत 24 जुलाई से शुरू होगी।

ग्रुप स्टेज में पीवी सिंधु का सामना हांगकांग की चेउंग नगन यी और इस्राइल की केसिया पोलिकारपोवा से होगा।

भारतीय शटलर अगर अपने ग्रुप में जीत जाती हैं तो उनका सामना 16वें राउंड में डेनमार्क की 14वीं वरीयता प्राप्त मिया ब्लिचफेल्ट से हो सकता है।

मेंस सिंगल्स में भारत के बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ग्रुप डी से अपनी दावेदारी पेश करेंगे, अपने पहले ओलंपिक में बी साई प्रणीत की कोशिश होगी कि वो अपने ग्रुप में नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव और इज़राइल के मिशा ज़िल्बरमैन के खिलाफ जीत हासिल कर सकें।

प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए साई प्रणीत को ग्रुप डी में जीत हासिल करते हुए शीर्ष पर रहना होगा। इसके बाद उनका सामना ग्रुप सी के विजेता से होगा, ऐसे में उनका सामना हांगकांग के आठवीं वरीयता प्राप्त एन्गुस नग का लोंग से हो सकता है।

बता दें कि चिराग शेट्टी (Chirag Shetty**)** और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) की मेंस डबल्स जोड़ी को मुश्किल ड्रॉ मिला है।

टोक्यो 2020 में भारतीय मेंस जोड़ी का सामना ग्रुप ए में इंडोनेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी केविन संजय सुकामुल्जो और मार्कस फर्नाल्डी से होगा, यह भारतीय जोड़ी के लिए एक मुश्किल मैच साबित हो सकता है, इसके अलावा उनके सामने मौजूदा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के चैंपियन चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची-लिन होंगे, जबकि तीसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से टक्कर होगी।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी को अपने ग्रुप में शीर्ष दो में रहना होगा।

अगर यह भारतीय जोड़ी ग्रुप ए में जीतती हैं, तो उनका सामना ग्रुप डी के उपविजेता से होगा, जिसमें दूसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान हैं।

अगर यह जोड़ी ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहती हैं, तो ग्रुप बी के विजेताओं से इनका सामना होगा, जहां पर घरेलू और पसंदीदा हिरोयुकी एंडो और युटा वतनबे से उनकी टक्कर हो सकती है।

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय बैडमिंटन ड्रॉ

वूमेंस सिंगल्स (ग्रुप जे)

पीवी सिंधु (IND)

चेउंग नगन यी (HKG)

केन्सिया पोलिकारपोवा (ISR)

मेंस सिंगल्स (ग्रुप बी)

बी साई प्रणीत (IND)

मार्क कैलजॉउ (NED)

मिशा ज़िल्बरमैन (ISR)

मेंस डबल्स (ग्रुप ए)

चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (IND)

केविन संजय सुकामुल्जो/मार्कस फर्नाल्डी गिदोन (INA)

ली यांग/वांग ची-लिन (TPE)

बेन लेन/सीन वेंडी (GBR)

से अधिक