मुरली श्रीशंकर को मिला टोक्यो 2020 का टिकट, राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा 

नेशनल रिकॉर्ड होल्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए ओलंपिक गेम्स के क्वालिफाइंग मार्क को पार कर यह कारनामा किया।

2 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
Murali Sreeshankar will represent India at the men's long jump event at Tokyo 2020

भारतीय लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) ने 2021 में होने वाले टोक्यो गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 21 वर्षीय इस एथलीट ने 11.22 मीटर की छलांग 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Federation Cup Senior Athletics Championships) में लगाई और आने वाले ओलंपिक गेम्स में अपनी जगह बनाई। यह कारनामा उन्होंने मंगलवार को किया।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स (NIS, Patiala) में भारतीय जंपर ने 8.02 मीटर की जंप  से शुरुआत की और खुद को संतुलन में पाया।

आने वाली जंप में भारतीय एथलीट ने 8.07 मीटर और 8.09 मीटर की छलांग लगाई और अपने सर्वश्रेष्ठ होने का प्रमाण दिया। इसके बाद इस खिलाड़ी ने अपना पूरा अनुभव झोंका और 8.26 मीटर की बेहतरीन छलांग लगाकर टोक्यो की जगह पुख्ता कर ली। साथ ही 8.20 का नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ कर उस परचम पर अपना नाम लिख दिया।

इससे पहले तमिल नाडु की धनलक्ष्मी (Dhanalakshmi) ने वुमेंस 100 मीटर में सबसा बड़ा उलटफेर किया और खिताब अपने नाम किया।

वहीं दुती चंद (Dutee Chand) और हिमा दास (Hima Das) भी एक बार फिर मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरीं।

22 वर्षीय दुती ने 11.58 सेकंड की टाइमिंग के साथ सिल्वर हासिल किया तो वहीं तमिल नाडु की अर्चना सुसींद्रन (Archana Suseendran) के हाथ 11.76 सेकंड की टाइमिंग की वजह से ब्रॉन्ज़ मेडल आया।

मंगलवार के दिन माना जा रहा था कि हिमा दास और दुती चंद के बीच घमासान युद्ध होगा लेकिन फ़ाउल स्टार्ट की वजह से हिमा को डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

इसके बाद जब सभी धावकों ने दोबारा शुरुआत की तो धनलक्ष्मी ने अपना जौहर दिखाते हुए नेशनल रिकॉर्ड होल्डर को मात दी और खिताब जीतने में सफल रहीं।

पुरुषों वर्ग में पंजाब के गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) ने अपने फेडरेशन कप के खिताब को अपने पास ही रखा और 10.23 सेकंड की बेहतरीन टाइमिंग की बदौलत गोल्ड हासिल किया। तमिल नाडु के एलाक्यदासन कन्नदास (Elakkiyadasan Kannadas) ने 10.43 सेकंड में रेस ख़त्म की और सिल्वर मेडल पर अपने नाम की मुहर लगा दी। वहीं महाराष्ट्र के सतीश राने (Satish Rane) ने 10.56 सेकंड की मदद से पोडियम का हिस्सा बनें।

400 मीटर फाइनल में आमोज जेकब (Amoj Jacob) और रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली एथलीट एमआर पूवम्मा (MR Poovamma) ने अपने-अपने मेंस और वुमेंस वर्गों में गोल्ड मेडल जीता।