जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने फेडरेशन कप में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

अन्नू रानी ने पटियाला में खेले जा रहे 24वें फेडरेशन कप में जेवलिन थ्रोइंग में 63.24 मीटर की दूरी कवर की। महिलाओं के लिए ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए 64 मिटर की दूरी तय की गई है।

3 मिनटद्वारा विवेक कुमार सिंह
Annu Rani will represent India at Tokyo 2020
(2019 Getty Images)

भारतीय महिला जेवलिन थ्रोअर अनु रानी (Annu Rani) ने सोमवार को 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (24th Federation Cup Senior Athletics Championships) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (National Institute of Sports), पटियाला में, भारतीय अंतरराष्ट्रीय एथलीट अपनी लय में नज़र आ रही थीं और उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 63.24 मीटर की दूरी पर भाला भेंका। इसके साथ ही वो 2019 में नेशनल में दर्ज किए गए 62.34 मीटर के पिछले मार्क को पीछे कर नया रिकॉर्ड बनाया।

राजस्थान की सजना चौधरी (Sajana Chaudhary) 54.55 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि हरियाणा की शर्मिला कुमारी (Sharmila Kumari) ने 50.78 मीटर की दूरी तय की और कांस्य पदक जीता।

पिछले कुछ हफ्तों में NIS पटियाला ने COVID-19 में लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए फेडरेशन कप को सिर्फ एथलीटों और कैंपस के अंदर के अधिकारियों के साथ बायो बबल्स में इस इवेंट को आयोजित किया है।

हालाँकि, इस तनावपूर्ण माहौल ने अनु रानी को परेशान नहीं किया। उन्होंने अपने पहले प्रयास में 61.45 मीटर थ्रो के साथ अच्छी शुरुआत की थी। 28 वर्षीय ने 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अपने तीसरे प्रयास में रिकॉर्ड बनाने से पहले उन्होंने दूसरे प्रयास में 60 मीटर के निशान को छूआ।

हालांकि भारतीय ने वहां से 64 मीटर की ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क को छूने की जरूर कोशिश की लेकिन वो कुछ ही दूरी से चूक गईं। अन्नू रानी ने 63.24 मीटर की दूरी पर भाला भेंक नेशनल में एक नया रिकॉर्ड बनाया।

इससे पहले दुती चंद (Dutee Chand) और हिमा दास (Hima Das) की भारतीय स्प्रिंट जोड़ी ने मंगलवार को अपने-अपने हीट में जीत के साथ 100 मीटर के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं।

जहां तीसरी हीट में दौड़ते हुए दुती चंद ने 11.51 सेकंड का समय निकाला, तो हिमा दास 11.63 सेकंड के साथ अपनी हीट जीतने में कामयाब रहीं। तमिलनाडु की धाना लक्ष्मी (Dhana Lakshmi) 11.38 सेकंड का समय निकालकर सबसे ऊपर रहीं।

महिलाओं के 10,000 मीटर दौड़ में हुए दिन के पहले फाइनल में उत्तर प्रदेश की सविता पाल ने 33: 59.35 का समय निकालकर खिताब जीता। एशियन चैंपियनशिप की पूर्व पदक विजेता महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव (Sajivani Jadhav) ने 34: 01.26 का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि यूपी की कविता यादव ने 34: 04.45 का समय निकाला और कांस्य पदक अपने नाम किया।

महिलाओं के शॉट पुट में उत्तर प्रदेश की किरन बालियान (Kiran Baliyan) ने सबको चौकाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड धारक, पंजाब की मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) को पीछे छोड़ा। बालियान ने 16.45 मीटर का सबसे बेहतरीन प्रयास किया।