भारतीय महिला फुटबॉल टीम को वेनेजुएला से मिली हार, ब्राजील का दौरा हुआ खत्म
पहले हाफ में डांगमई ग्रेस ने भारतीय टीम को बढ़त दिलाई थी लेकिन वेनेजुएला की ओर से मरियाना और बारबारा ने दूसरे हाफ में गोल कर भारत को 2-1 से हरा दिया।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम का बुधवार को ब्राजील के मनौस के अमेजन एरिना में खेले जा रहे चार देशों की टूर्नामेंट में वेनेजुएला से 2-1 से हार कर सफर खत्म हो गया। इस टूर्नामेंट में भारत को एक भी जीत नहीं मिली ।
इससे पहले भारतीय टीम को मेजबान ब्राजील से 6-1 से हार मिली थी जबकि चिली से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
फीफा रैंकिंग में वेनेजुएला भारत से एक अंक ऊपर है, 57वें रैंक वाली भारतीय टीम की ओर से मैच के पहले हाफ में एक मात्र गोल डांगमई ग्रेस ने किया जबकि वेनेजुएला की ओर से मारियाना और बारबरा ने मैच के दूसरे हाफ में गोल कर भारतीय टीम की उम्मीद पर पानी फेरा और दक्षिण अमेरिकी टीम को जीत दिलाई।
मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, भारत की रितु रानी ने खेल के 18वें मिनट में फ्री किक लगया जिसे डांगमई ने वेनेजुएला के गोल में पहुंचा दिया और भारत को बढ़त दिला दी।
शुरुआती झटके के बाद वेनेजुएला की टीम ने भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की पर भारतीय गोल कीपर अदिती चौहान और डिफेंडरों ने पहले हाफ तक वेनेजुएला को कोई गोल नहीं करने दिया।
खेल की शुरुआत होते ही वेनेजुएला की खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। मरियाना ने भारतीय बैकलाइन पर जोरदार दबाव बनाया।
वेनेजुएला के द्वारा बनाए गए दबाव का उन्हें फायदा मिला और 50वें मिनट में मरियाना ने गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया।
बारबरा ने भारतीय गोल कीपर अदिति को छका कर रही सही कसर 80वें मिनट में गोल कर पूरी कर दी और भारतीय टीम की उम्मीद पर पानी फेर दिया। भारतीय टीम ने स्कोर को बराबर करने की पूरा प्रयास किया पर वेनेजुएला के डिफेंडरों ने फाइनल सीटी बजने तक भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया।
भारतीय टीम चार देशों की टूर्नामेंट में भले ही एक मैच भी नहीं जीती हो पर ब्राजील और चिली जैसी शीर्ष टीमों से साथ मैचों में उन्हें 20 जनवरी से भारत में खेले जाने वाले AFC महिला एशियन कप 2022 के लिए तैयारी करने का माैका मिल गया।