IND vs ZIM T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया

शुभमन गिल की 66 रनों की पारी और वाशिंगटन सुंदर के तीन विकेट की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को हराया।

3 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Shubman Gill
(Getty Images)

भारत ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 23 रनों से हराया। IND vs ZIM मैच बुधवार, 10 जुलाई को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है।

शुभमन गिल एंड कंपनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन ही बना पाई।

भारत ने इससे पहले जिम्बाब्वे को 100 रनों से करारी शिकस्त दी थी और वहीं पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी का आगाज किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर आठ ओवर की समाप्ति तक बिना विकेट गंवाए 67 रन बना लिए थे, लेकिन अगले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल 36 रन पर अपना विकेट खो बैठे।

क्रीज पर आए नए बैट्समैन अभिषेक शर्मा (10) भी जल्द ही जिम्बाब्वे गेंदबाज का शिकार हो गए, लेकिन इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने मिलकर एक बेहतरीन पार्टरनशिप निभाते हुए टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 127 रनों पर पहुंचाया।

इस तरह भारतीय टीम ने 20 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट खोकर जिम्बाब्वे को 183 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान टीम के लिए शुभमन गिल ने 49 गेदों पर सात चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन बनाए तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ 49 रन बनाकर आउट हुए और संजू सैमसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

जीत के लिए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10 ओवर में महज 60 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

IND vs ZIM मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि, 10 ओवर की समाप्ति के बाद जिम्बाब्वे टीम ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने रनों की रफ्तार पर अंकुश लगाए रखा। हालांकि, विकेट हासिल करने में भारतीय गेंदबाजों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

वहीं, 17वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने क्लाइव मडांडे (37) को अपना शिकार बनाकर टीम को छठी सफलता दिलाई। भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर पूरी तरह अंकुश लगाए रखा और यह मुकाबला 23 रनों से अपने नाम कर लिया।

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट तो आवेश खान ने दो और खलील अहमद ने एक विकेट अपने नाम किया।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अब जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना अगला T20 मुकाबला शनिवार, 13 जुलाई को खेलेगी, जो भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।

ZIM vs IND, तीसरा T20: संक्षिप्त स्कोर

भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया

भारत: (20 ओवर में 182/4) - शुभमन गिल 66, सिकंदर रज़ा 2/24

जिम्बाब्वे: (20 ओवर में 159/6) - डिओन मेयर्स 65*, वाशिंगटन सुंदर 3/15

से अधिक