हॉकी टेस्ट: एकतरफ़ा मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया

भारत की ओर से फ़ॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह ने एकमात्र गोल किया। टीम इंडिया रविवार को एडिलेड में सीरीज़ का अंतिम मुक़ाबला खेलेगी।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
GettyImages-1446399701
(2022 Getty Images)

एडिलेड के मेट स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ 2022 के चौथे मुक़ाबले में मेहमान टीम को 5-1 से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज़ में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की यह तीसरी हार है। बता दें मेज़बान ऑस्ट्रेलिया इस समय सीरीज़ में 3-1 से आगे है।

भारतीय फ़ॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह ने खेल के दूसरे क्वार्टर में टीम के लिए एकमात्र गोल किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से जेरेमी हेवार्ड (28’), जेक व्हेटॉन (29’), टॉम विकहम (33’), जेरेमी हेवार्ड (40’) और मैट डॉसन (53’) ने गोल कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जेरेमी हेवार्ड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से नवाज़ा गया।

भारतीय टीम ने खेल के पहले-क्वार्टर में शानदार डिफ़ेंस का मुज़ाहिरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को गोल करने के एक भी मौक़े नहीं दिए।

नीलकांता शर्मा और सुखजीत सिंह के तेज़-तर्रार खेल की मदद से टीम इंडिया ने पहले क्वार्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन इस मौक़े को गोल में तब्दील करने में असफल रहे।

भारतीय टीम को खेल के 24वें मिनट में पहली सफलता मिली। टीम के फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी दिलप्रीत सिंह ने D के पास तेज़ी से गेंद को डिफ़ेंस के सामने से चुराया और विपक्षी गोलकीपर को छकाते हुए D के कोने से गोल कर टीम को पहली सफलता दिलाई।

 हालांकि इसके बाद मेज़बान टीम ने प्रेसिंग जारी रखी और खेल के 28वें मिनट में पहला पेनल्टी हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेरेमी ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

इसके एक मिनट बाद ही कंगारू टीम ने एक और मौक़ो बनाया और इस दफ़ा ऑस्ट्रेलियाई फ़ॉरवर्ड जेक वेल्च और जेक व्हेटॉन भारतीय डिफ़ेंस को भेदते हुए गेंद के साथ आगे बढ़े और अंत में व्हेटॉन ने मेहमान टीम के गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर अपनी टीम को खेल में 2-1 से आगे कर दिया।

खेल के दूसरे हाफ़ में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी बढ़त का फ़ायदा उठाते हुए पोज़ेशन को अपने पास रखा और गोल पोस्ट के सामने शॉट लेते रहे।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉप विक्हम की गोल करने कोशिश को भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने नाकाम कर दिया लेकिन खेल के 33वें मिनट में विक्हम ने रिबाउंड में गोल कर अपनी टीम की बढ़त में इज़ाफ़ा कर दिया। इसके बाद खेल के 41वें मिनट में जेरेमी के ड्रैग फ्लिक से ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल में 4-1 से आगे हो गई।

यहां से भारतीय टीम के लिए मैच में वापसी कर पाना काफ़ी मुश्किल हो गया। हालांकि, हरमनप्रीत सिहं की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पलटवार करने का प्रयास जारी रखा।

लेकिन खेल के 53वें मिनट में मैट डॉसन के ड्रैग फ़्लिक ने ऑस्ट्रेलिया को 5-1 से मैच में आगे कर दिया और भारतीय टीम की वापसी की सभी उम्मीद को ख़त्म कर दिया।

आपको बता दें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम मुक़ाबला रविवार को एडिलेड में खेला जाएगा।